Advertisement

योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंची कई तलाकशुदा महिलाएं

योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में कई मुस्लिम महिलाएं अपनी शिकायत लेकर पहुंची. इन महिलाओं को शौहर ने डाक के जरीए तलाक दिया था. ऐसे में इन तलाकशुदा महिलाओं ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है.

जनता दरबार में पहुंची कई तलाकशुदा महिलाएं जनता दरबार में पहुंची कई तलाकशुदा महिलाएं
रोहित कुमार सिंह/सुरभि गुप्ता
  • गोरखपुर,
  • 13 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सुबह जनता दरबार लगाया और लोगों की शिकायतें सुनी. सबसे खास बात यह रही कि आदित्यनाथ के जनता दरबार में मुस्लिम समाज की ऐसी कई महिलाएं भी पहुंची जो ट्रिपल तलाक की पीड़िता हैं और न्याय की गुहार लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आई थी.

Advertisement

जनता दरबार में मुस्लिम महिलाओं ने मांगा इंसाफ
मोमिना खातून जो कि संत कबीर नगर की रहने वाली है, वह भी योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में अपने तीन बच्चों के साथ पहुंची थी. मोमिना खातून का 2 साल पहले तलाक हो चुका है और उनके शौहर ने उन्हें डाक के माध्यम से तलाक दे दिया. अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए मोमिना के पिता डॉक्टर अख्तर आलम भी जनता दरबार पहुंचे थे और उन्होंने उम्मीद जताई कि योगी आदित्यनाथ तक अपनी फरियाद पहुंचाने के बाद उन्हें न्याय मिलेगा.

योगी से न्याय की उम्मीद में मुस्लिम महिलाएं
मोमिना खातून की तरह ही अमरोहा की नजमा भी आदित्यनाथ के जनता दरबार में न्याय की गुहार लेकर पहुंची. उन्हें भी उनके शौहर ने डाक के माध्यम से तलाक दे दिया है. नजमा ने कहा कि ट्रिपल तलाक का मुद्दा मुस्लिम महिलाओं के लिए नासूर साबित हो रहा है और ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि योगी आदित्यनाथ तक अपनी फरियाद पहुंचाएंगी तो उन्हें भी न्याय मिलेगा.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में चल रही है सुनवाई
गौरतलब है कि ट्रिपल तलाक की संवैधानिक वैधता को लेकर इस वक्त सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. सरकार ने भी अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि ट्रिपल तलाक मुस्लिम महिलाओं के लिए सही नहीं है और केंद्र सरकार ऐसी सभी मुस्लिम महिलाओं के साथ खड़ी है जो ट्रिपल तलाक की शिकार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement