Advertisement

AC कोच में यात्रा कर रही महिला से छेड़खानी के आरोप में टीटीई गिरफ्तार

जिस महिला यात्री ने टीटीई पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है वो बलिया से जयपुर जाने के लिए 12403 इलाहाबाद जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन में यात्रा कर रही थी.

गर्वमेंट रेलवे पुलिस कानपुर सेंट्रल स्टेशन गर्वमेंट रेलवे पुलिस कानपुर सेंट्रल स्टेशन
सना जैदी/खुशदीप सहगल/कुमार अभिषेक
  • कानपुर,
  • 11 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

रेलवे की ओर से महिला यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के तमाम दावे किए जाते हैं. लेकिन रेलवे का कोई टीटीई (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर) खुद ही ट्रेन में यात्रा कर रही किसी महिला की सुरक्षा के लिए खतरा बन जाए तो उसे क्या कहा जाएगा? गर्वमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) कानपुर सेंट्रल ने एक टीटीई को महिला यात्री से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Advertisement

जिस महिला यात्री ने टीटीई पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है वो बलिया से जयपुर जाने के लिए 12403 इलाहाबाद जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन में यात्रा कर रही थी. बताया जा रहा है कि महिला के पास थर्ड एसी कोच के लिए आरएसी टिकट था. उसने टीटीई नानक सिंह से टिकट कंफर्म करने के लिए आग्रह किया. नानक सिंह ने उसे एक सीट नंबर बता कर वहां इंतजार करने के लिए कहा.

आरोप है कि नानक सिंह ने फिर सीट पर पहुंचने के बाद महिला से छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. महिला के चिल्लाने पर दूसरे यात्री मदद के लिए आगे आए और टीटीई को पकड़ लिया. जीआरपी कंट्रोल रूम को सूचना देने के साथ कुछ यात्रियों ने रेल मंत्री को भी ट्वीट कर दिया.

जीआरपी इंसपेक्टर राम मोहन राय के मुताबिक महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर टीटीई को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि टीटीई को बचाने के लिए रेलवे के कुछ अधिकारियों ने कोशिश भी की लेकिन आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर टीटीई को गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement