Advertisement

ये हैं आधुनिक श्रवण कुमार, दादा को कंधे पर बैठा संगम स्नान के लिए रीवा से प्रयागराज पहुंचे

मध्य प्रदेश में रीवा के रहने वाले दो भाई अपने बुजुर्ग दादा को कंधे पर बैठाकर संगम स्नान करवाने प्रयागराज पहुंचे. जिस किसी ने भी इन दोनों भाइयों का अपने दादा के प्रति ये प्यार देखा, सभी हैरान रह गए.

अपने दादा को कंधे पर उठाए विष्णु और शंकर. अपने दादा को कंधे पर उठाए विष्णु और शंकर.
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • कंधे पर दादा को बैठा दो भाई पहुंचे संगम स्नान करवाने
  • MP के रीवा से संगम स्नान करने आया था यह परिवार

आपने श्रवण कुमार के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन हम आपको दो ऐसे भाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने बुजुर्ग दादा को कंधे पर बैठाकर संगम स्नान करवाने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे. ये दोनों भाई मध्यप्रदेश में रीवा के रहने वाले हैं. जब लोगों ने देखा कि दोनों इतनी दूर से अपने दादा को कंधे पर बैठाकर संगम स्नान के लिए लाए हैं, तो सभी हैरान रह गए.

Advertisement

विष्णु और शंकर ने बताया कि वे अपने दादा से बहुत प्यार करते हैं और उनकी सेवा करना उन्हें अच्छा लगता है. इसे वह अपना धर्म और कर्तव्य समझते हैं. उन्होंने बताया कि दोनों उनके दादा की संगम स्नान करने की इच्छा थी. इसलिए दोनों ने उनकी इच्छा को पूरा करने का सोचा. फिर दोनों अपने दादा को कंधे पर बैठाकर रीवा से प्रयागराज पहुंचे. बता दें, माघ मेले के तीसरे सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर मंगलवार को मौन डुबकी लगाई जा रही है. मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर ब्रह्म मुहूर्त से श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालु संगम के अलग-अलग घाटों पर डुबकी लगा रहे हैं. मौनी अमावस्या पर संगम स्नान विशेष फलदायी होता है.

वहीं, सुरक्षा को लेकर मेला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. मेला क्षेत्र में पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. घाटों पर पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात हैं. प्रशिक्षित गोताखोरों को भी स्नान घाटों पर तैनात किया गया है. साथ ही सफाई के लिए कर्मियों की शिफ्ट वाइज तैनाती की गई है. मेला क्षेत्र से भीड़ को निकालने के बाद श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन तक चिह्नित मार्गों से ही ले जाने की हिदायत दी गई है. साथ ही पुलिस ने लोगों से कोरोना नियमों को पालन करने का अनुरोध किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement