Advertisement

UP: जमीन विवाद में दो लोगों की कर दी गई थी हत्या, 5 साल बाद आठ आरोपियों को मिली उम्रकैद

उत्तर प्रदेश के बिलासपुर में दो लोगों की हत्या के मामले में रामपुर जिला सेशन जज ने आठ लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. उम्रकैद के साथ-साथ 63,000 रुपये प्रति व्यक्ति जुर्माना भी लगाया है. इस राशि में से पीड़िता को दो लाख रुपए देने हैं. हत्या की वारदात पांच साल पहले बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई थी.

पांच साल बाद आठ लोगों को उम्रकैद की सजा पांच साल बाद आठ लोगों को उम्रकैद की सजा
आमिर खान
  • रामपुर,
  • 06 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर स्थित बिलासपुर में जमीन विवाद को लेकर 2 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस डबल मर्डर और हत्या के प्रयास करने के मामले में रामपुर जिला सेशन जज ने 8 अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. उम्रकैद के साथ-साथ 63 हजार रुपये प्रति व्यक्ति जुर्माना भी लगाया है. इस राशि में से पीड़िता को 2 लाख रुपए देने हैं. 

Advertisement

इस मामले में सरकारी वकील प्रताप सिंह मोर्या ने बताया, यह घटना 28 जून 2017 को दिन के करीब 3 बजे घटित हुई थी. इस केस में वादी के पिता और भाई की हत्या कर दी गई थी. हत्या से करीब ढाई साल पहले आरोपियों से इनके परिवार का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

इसी विवाद के कारण 6 जून 2017 को परिवार के एक सदस्य पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वह बच गई थीं. इसकी एफआईआर थाना बिलासपुर में दर्ज कराई गई. जब  28 जून 2017 को इनके पिता ने अपनी जमीन की पैमाइश के लिए तहसील से पटवारी कानूनगो और पुलिस कर्मचारियों को बुलाया था. पैमाइश करते समय अमनवीर सिंह ने कुछ कह दिया था, जिस पर पैमाइश को रोक दिया गया.

उसके बाद में दूसरे पक्ष के लोग अपने हाथों में हथियार लेकर आए और उन्होंने मारपीट करने के साथ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें जसपाल कौर और जसपाल सिंह की मौत हो गई जबकि दो लोग जसविंदर सिंह और गुरमीत कौर घायल हो गए. मुकदमा दर्ज होने के बाद में इन 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई थी.

Advertisement

इस मामले में अमनवीर सिंह, कर्म सिंह, गुरु पवन कौर, रंजीत कौर, बंता सिंह, व्हेन सिंह, नबी अहमद उर्फ नब्बिया और फारुख रिजवान पर धारा 307, 302 में चार्जशीट दाखिल हुई थी. हत्या में 16 गवाहों का बयान लिया गया. अदालत ने गवाहों के आधार पर इन सभी आठों आरोपियों को उम्रकैद और 63 हजार रुपये प्रति व्यक्ति जुर्माना की सजा सुनाई है. जिसमें से 2 लाख रुपये पीड़िता गुरमीत कौर दिए जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement