Advertisement

गाजियाबाद पुलिस ने नशे के सौदागर किए गिरफ्तार, 2 करोड़ की कोकीन बरामद

गाजियाबाद पुलिस ने दो कोकीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 2 करोड़ की कोकीन भी बरामद की है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
तनसीम हैदर/अजीत तिवारी
  • भोपाल,
  • 24 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

गाजियाबाद की खोड़ा पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 200 ग्राम कोकीन भी बरामद की है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन 2 करोड़ रुपए है.

पुलिस ने शाहनवाज और वसीम नाम के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है. दोनों शातिर दिल्ली-एनसीआर से लेकर गाजियाबाद तक नशे का धंधा करते थे. कॉलेज और स्कूल के छात्रों को नशे की लत लगवाते थे और उन्हें नशे का सामान सप्लाई करते थे.

Advertisement

नशे के सौदागर ना सिर्फ एनसीआर बल्कि अन्य राज्यों में भी नशे का समान सप्लाई करते थे. पकड़ी गई कोकीन भी दिल्ली से लेकर आये थे और गाजियाबाद में इसकी खेप खपाना चाहते थे, मगर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

पार्टियों में कोकीन, LSD, मेफेरडोन, MDMA सप्लाई की जाती है. सबसे महंगी ड्रग्स कोकीन होती है. इसको कोक, फ्लेक, चार्ली और स्नो भी कहते हैं. एक ग्राम कोकीन 3 से 12 हजार रुपये में मिलती है. इसके बाद कीमत के मामले में दूसरे नंबर पर है LSD, यानी लीसर्जिक एसिड डीथाईलामाइड.

इसको एसिड भी कहा जाता है. इसकी एक बूंद की कीमत 1200 रुपये से 4000 रुपये तक होती है. हालांकि, ये दोनों नशे के सौदागर अब पुलिस गिरफ्त में हैं. पुलिस अभी भी इनके पूरे नेक्सस को खंगालने में लगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement