
यूक्रेन-रूस विवाद (Ukraine-Russia Dispute) अब गहराने लगा है. हमले (Attack) की आशंका के बीच आज शनिवार को यूक्रेन (Ukraine ) सरकार ने अपनी सेना एकत्र करने के आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं यूक्रेन में रह रहे भारतीयों के परिजन यहां अपने मुल्क में परेशान हो रहे हैं. उनकी चिंता अब दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. यूक्रेन से आने वाली हर खबर उन्हें डरा रही है.
ऐसी ही स्थिति मूल रूप से यूक्रेन की रहने वाली ओले ओले वोरोनोवा (Ole Ole Voronova) की है. दरअसल, वोरोनोवा की शादी अमरोहा (Amroha) के डॉक्टर चंद्रपाल (Dr. Chandrapal) से हुई थी. चंद्रपाल अपनी पत्नी ओले ओले के साथ यूक्रेन से 2007 में इंडिया आ गए थे. ऐसे में वोरोनोवा यूक्रेन में रह रहीं अपनी मां के लिए चिंतित हैं.
उनका कहना है कि यूक्रेन में उनकी मां किस हाल में हैं, वह यह जानने की लगातार कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी तो कोई संपर्क नहीं हो पाया है. वहां मेरी फैमिली है, उनकी टेंशन तो होती ही है. साथ ही अब चिंता बढ़ती ही जा रही है.
मैरिज वीजा पर अमरोहा में रह रही हैं
अमरोहा के जोया रोड स्थित आशियाना कॉलोनी निवासी डॉ. चंद्रपाल सिंह जिला अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) हैं. 2003 में उन्होंने दक्षिण यूक्रेन निवासी ओले ओले वोरोनोवा से शादी थी. वह यूक्रेन में पढ़ाई करने गए थे. लेकिन जब 2007 में वहां से लौटे तो वोरोनोवा भी उनके साथ भारत आ गईं. हालांकि वोरोनोवा को अभी तक भारतीय नागरिकता नहीं मिल सकी है. लेकिन वह मैरिज वीजा पर यहां रह रही हैं.
'यूक्रेन के लोगों के साथ अन्याय'
बता दें कि उनके परिवार में दो बेटे अनमोल सिंह व मिथुन सिंह हैं. वोरोनोवा ने बताया कि उनकी 2014 से यूक्रेन में किसी से बात नहीं हो रही है. लेकिन वहां मेरी फैमिली है, उनकी टेंशन होती ही है. साथ ही कहा कि खबरों से यूक्रेन के हालात पता चल रहे हैं, ये यूक्रेन के लोगों के साथ अन्याय है. वहीं उनके पति डॉक्टर चंद्रपाल का कहना है कि यूक्रेन में उनकी वाइफ की मां है और घर भी है. ऐसे में युद्ध के हालात को लेकर चिंता हो रही है, अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है.