Advertisement

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा- अब चुनाव नहीं लड़ूंगी

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की अत्यंत मुखर नेता के तौर पहचानी जाने वाली साध्वी उमा भारती ने अब चुनाव न लड़ने का फैसला कर लिया है. उन्होंने यह बात रविवार को कही. झांसी से सांसद उमा भारती ने संवाददाताओं से अपनी उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा, 'अब मैं कोई चुनाव नहीं लड़ूंगी, मगर पार्टी के लिए काम करती रहूंगी.'

केंद्रीय मंत्री उमा भारती केंद्रीय मंत्री उमा भारती
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की अत्यंत मुखर नेता के तौर पहचानी जाने वाली साध्वी उमा भारती ने अब चुनाव न लड़ने का फैसला कर लिया है. उन्होंने यह बात रविवार को कही. झांसी से सांसद उमा भारती ने संवाददाताओं से अपनी उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा, 'अब मैं कोई चुनाव नहीं लड़ूंगी, मगर पार्टी के लिए काम करती रहूंगी.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि वह दो बार सांसद रही हैं और पार्टी के लिए काफी काम किया है, उसी के चलते इतनी कम उम्र में उनका शरीर जवाब देने लगा है. कमर और घुटनों में दर्द के चलते चलने-फिरने में परेशानी होती है. लेकिन पार्टी के लिए प्रचार करती रहेंगी.

राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि न्यायालय अपना फैसला सुना चुका है, लिहाजा आपसी सहमति से राम मंदिर का निर्माण हो जाना चाहिए. बता दें कि 90 के दशक में उमा भारती राम मंदिर आंदोलन का बड़ा चेहरा थीं. 6 दिसंबर 1992 को बाबरी विध्वंस के दौरान खुशी के मारे वो मुरली मनोहर जोशी के कंधों पर सवार हो गई थी. बाबरी विध्वंस मामले में वो आरोपी हैं.

गौरतलब है कि उमा भारती खजुराहो, भोपाल के बाद मौजूदा समय में झांसी से सांसद हैं. वे बड़ा मलेहरा और चरखारी से विधायक रह चुकी हैं वे बुंदेलखंड की बड़ी प्रभावशाली नेता और पूरे देश में हिंदूवादी नेता के तौर पर अपनी पहचान रखती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement