Advertisement

ट्रैफिक जाम में फंसी रह गईं उमा भारती, पुलिस की 'भूल' के चलते योगी के शपथ समारोह में नहीं पहुंच पाईं

बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने अब ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच पाने की वजह बताई है और योगी सरकार की सफलता की कामना की है.

उमा भारती (फाइल फोटोः आजतक) उमा भारती (फाइल फोटोः आजतक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST
  • ट्रैफिक जाम में फंस शपथ समारोह में नहीं पहुंच पाईं उमा भारती
  • उमा भारती ने ट्वीट कर की योगी सरकार की सफलता की कामना

यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई दिग्गज नेता लखनऊ पहुंचे थे.

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंची थीं. हालांकि, उमा भारती शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नजर नहीं आईं. बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने अब ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच पाने की वजह बताई है और योगी सरकार की सफलता की कामना की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 2 डिप्टी CM, 16 कैबिनेट मंत्री, 14 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्री, देखें लिस्ट

उमा भारती ने ट्वीट कर कहा है कि योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ आई. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन की छोटी सी भूल के चलते शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन स्थल तक नहीं पहुंच सकी. ट्रैफिक जाम के कारण कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सकी.

ये भी पढ़ें- मोहसिन रजा की छुट्टी, दानिश आजाद होंगे योगी मंत्रिमंडल का मुस्लिम चेहरा

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि योगी सरकार की सफलता की कामना करती हूं. 

उमा भारती ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा है कि राज्य की अतिथि घोषित हुई थी. सरकार का एक अधिकारी मेरी देखभाल में लगाया गया था. भूल मात्र इतनी हो गई कि मेरे आगे और पीछे की एस्कॉर्ट गाड़ियों को जो निर्देश दिए गए थे, उसमें थोड़ी सी चूक के कारण हम गलत दिशा में मुड़ गए और बहुत देर तक जाम में फंसे रहे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हजारों लोग पूरे धैर्य के साथ परेशानियों को पार करके शपथ स्थल की ओर जा रहे थे. मैं भी भीड़ के साथ पैदल जा सकती थी लेकिन मेरे बैठने की व्यवस्था मंच पर थी. उमा भारती ने कहा है कि मैं जिस रास्ते पर थी वह स्टेडियम में भीड़ की ओर जा रहा था. हालात भगदड़ के हो सकते थे इसलिए पैदल चलकर रोड के दूसरी ओर आई, पार्टी के एक कार्यकर्ता की गाड़ी में लिफ्ट ली और अपने कमरे में आकर शपथ समारोह देखा. उन्होंने ये भी कहा है कि लोगों का संयम और धैर्य देख कर उनका अभिनंदन करती हूं.

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 52 मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement