Advertisement

'राकेश टिकैत दो कौड़ी का आदमी, मैं ऐसे लोगों का जवाब भी नहीं देता', बोले केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी ने किसान नेता राकेश टिकैत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'राकेश टिकैत दो कौड़ी का आदमी है. दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्त हो गई. इसलिए मैं ऐसे लोगों का जवाब नहीं देता हूं. राकेश टिकैत जैसे कितने भी लोग आ जाएं, मुझे फर्क नहीं पड़ता.''

राकेश टिकैत और अजय मिश्रा टेनी (फाइल फोटो) राकेश टिकैत और अजय मिश्रा टेनी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • लखीमपुर,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी एक बार फिर चर्चा में हैं. उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें वे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. अजय कुमार मिश्रा टेनी अपने समर्थकों से कहते नजर आ रहे हैं, ''राकेश टिकैत दो कौड़ी का आदमी है. दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्त हो गई. इसलिए मैं ऐसे लोगों का जवाब नहीं देता हूं. राकेश टिकैत जैसे कितने भी लोग आ जाएं, मुझे फर्क नहीं पड़ता.''

Advertisement

दरअसल, अजय कुमार मिश्रा अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने हर कदम पर समर्थन देने के लिए अपने समर्थकों को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा, आप लोगों ने मेरा नाम वहां तक पहुंचा दिया कि मैं दुनिया से लड़ रहा हूं. चाहें छद्म मीडिया हो, छद्म किसान हों, ऐसे गैर राष्ट्रवादी राजनीतिक दल, विदेशों में हमारे दुश्मन, आतंकी हों, कनाडा और पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी हैं, मैं नहीं समझता था कि आपने मेरा नाम वहां तक पहुंचा दिया है. 

राकेश टिकैत दो बार चुनाव हारे- मिश्रा

अजय मिश्रा ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, आपकी ताकत के दम पर कितने भी राकेश टिकैत जैसा कोई भी आया, कोई कुछ नहीं कर पाया. मैं अच्छे से जानता हूं कि राकेश टिकैत दो कौड़ी का आदमी है. दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्त हो गई. इसलिए मैं ऐसे लोगों का जवाब नहीं देता हूं. मैंने अपने जीवन में कोई गलत काम नहीं किया. मैं सही के लिए लड़ रहा हूं. मैंने 100 रुपए में 1 पैसे का गलत काम नहीं किया.

Advertisement

हाथी चलता है, कुत्ते भौंकते रहते हैं- अजय कुमार मिश्रा

अजय कुमार मिश्रा ने कहा, ऐसे लोग हैं, मेरे खिलाफ 30-40 साल से लड़ रहे हैं. लेकिन कभी हरा नहीं पाए. मैं आराम से चलता हूं. मैं कुछ नहीं बोलता हूं. हमने कहावत सुनी है कि हाथी अपने रास्ते पर चलता है, कुत्ते भौंकते रहते हैं. मैं लखनऊ जाता हूं गाड़ी से, गाड़ी तेज रफ्तार जा रही होती है, कई बार सड़क पर कुत्ते भौंकने लगते हैं, कई बार वे पीछे दौड़ने लगते हैं, ऐसा उनका स्वभाव है. लेकिन इन लोगों की हिम्मत नहीं है, मेरे सामने आने की. जब जब सामने आए हार का सामना करना पड़ा. 

अजय मिश्रा ने कहा, ''आप सबने जिस तरह से मुझे और भाजपा को समर्थन दिया, उसके लिए आभारी हूं. आपको बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं. इस समय हमारा देश आगे बढ़ रहा है. सरकार और संगठन जिस तरह से काम कर रहा है, न सिर्फ देश के मन में विश्वास और भरोसा बढ़ा है, दुनियाभर में भारत की अलग पहचान बनी है. जरूरत पड़ने पर हर किसी की मदद करने के लिए हमारा देश तैयार है, ऐसी छवि भारत की बनी है. कोरोना काल में हमने 100 से ज्यादा देशों की मदद की. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement