Advertisement

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई की कोरोना से मौत, पंचायत चुनाव में हुए थे संक्रमित

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई जितेंद्र बालियान की कोरोना से मौत हो गई है. संजीव बालियान का परिवार पंचायत चुनाव के बाद कोरोना संक्रमित हुआ था.

संजीव बालियान के भाई जितेंद्र बालियान (File Photo) संजीव बालियान के भाई जितेंद्र बालियान (File Photo)
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST
  • चुनाव में कुटबी गांव के प्रधान बने थे जितेंद्र
  • ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान निधन

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई जितेंद्र बालियान की कोरोना से मौत हो गई है. मृतक जितेंद्र बालियान पंचायत चुनाव में गांव कुटबी के प्रधान बने थे. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का परिवार पंचायत चुनाव के बाद कोरोना संक्रमित हुआ था. अभी भी कई सदस्य हॉस्पिटल में एडमिट हैं.

बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री के तेहरे भाई (ताऊ के बेटे) जितेंद्र बालियान पिछले दिनों ही कोरोना संक्रमित हुए थे. इसके बाद से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. फिर उन्हें ऋषिकेश एम्स में एडमिट कराया गया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अभी उनके दूसरे भाई की हालत गंभीर है. उनका भी इलाज एम्स में चल रहा है.

Advertisement

पंचायत चुनाव के दौरान 1621 कर्मचारियों की मौत
उत्तर प्रदेश में अप्रैल महीने में हुए पंचायत चुनाव में शिक्षा विभाग से जुड़े 1621 कर्मचारियों की कोरोना से मौत का दावा किया गया है. उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से नई सूची जारी की गई है, जिसके मुताबिक कोरोना काल में पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान 1621 शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की मौत हुई.

यूपी में 24 घंटे में 10 हजार से कम केस
हालांकि, अब उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ढलान पर है. प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 10 हजार से कम केस आए हैं. बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 9 हजार 391 मरीज मिले. जबकि 23 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए. कोरोना के चलते यूपी में 285 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा केस गोरखपुर में आए, जहां 542 मरीज मिले.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement