
यूपी के मुजफ्फरनगर में इन दिनों एक ट्रैक्टर सुर्खियों में बना हुआ है. इसकी वजह है इस ट्रैक्टर की ऊंचाई. अनोखा दिखने वाले इस ट्रैक्टर की हाइट 10 फीट है. इसकी खासियत ये है कि दलदली मिट्टी, नहर, नदी और तालाब को यह आसानी से पार कर लेता है. जॉन डियर कंपनी के इस ट्रैक्टर को मुजफ्फरनगर के एक किसान ने जुगाड़ से बनाया है. आजकल यह अनोखा ट्रैक्टर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं.
नहर और तालाब को पार कर लेता है ट्रैक्टर
नगर के भोपा थाना क्षेत्र स्थित शुक्र तीर्थ निवासी जसवंत ने साल 2002 में जॉन डियर कंपनी का ट्रैक्टर खरीदा था. लेकिन बरसात में शुक्र तीर्थ क्षेत्र में अक्सर बाढ़ आने के कारण ना सिर्फ फसलें बर्बाद हो जाती हैं बल्कि बाढ़ ग्रस्त ग्रामीण इलाकों का मुख्य मार्गों से संपर्क भी टूट जाता है. इसी को देखते हुए जसवंत ने अपने जुगाड़ से ट्रैक्टर को इतना ऊंचा बना दिया कि यह आसानी से नहर और तालाब को पार कर लेता है. साथ ही यह ट्रैक्टर रेतीली और दलदली जमीन से भी बड़ी आसानी से निकल जाता है.
ट्रैक्टर की ऊंचाई से होने वाले फायदे
10 फीट हाइट होने की वजह से ट्रैक्टर दलदल या कीचड़ भरे रास्ते को आसानी से पार कर लेता है. जसवंत सिंह का कहना है कि गन्ने के खेत की जुताई में भी काफी मदद मिलती है. तालाब हो नहर ट्रैक्टर बिना फंसे आसानी से निकल जाता है.
जुगाड़ से बनाया विशालकाय ट्रैक्टर
जॉन डियर-5105 ट्रैक्टर काफी दमदार ट्रैक्टरों की श्रेणी में आता है. ये मुख्य रूप से कृषि कार्यों के लिए बनाया गया है, लेकिन मुजफ्फरनगर के किसान जसवंत सिंह ने इसे अपने जुगाड़ से अनोखा बना दिया है.