Advertisement

उन्नाव: युवती की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप-हत्या की पुष्टि नहीं, अस्पताल की दीवार से लटका मिला था शव

उन्नाव के निजी अस्पताल में काम करने वाली युवती की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप और हत्या की पुष्टि नहीं हुई है. इसकी जानकारी उन्नाव के एडिशनल एसपी ने दी है. बता दें कि 30 अप्रैल को युवती का शव अस्पताल की 12 फीट ऊंची दीवार में लगे सरिए से लटका मिला था.

उन्नाव में अस्पताल की दीवार से लटका मिला था युवती का शव उन्नाव में अस्पताल की दीवार से लटका मिला था युवती का शव
संतोष शर्मा
  • उन्नाव,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • न्यू जीवन अस्पताल में काम करती थी युवती
  • अस्पताल के कर्मचारी को पुलिस ने किया है अरेस्ट

उन्नाव के निजी अस्पताल में काम करने वाली युवती की संदिग्ध मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. उन्नाव के एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने आजतक से बातचीत में घटना का खुलासा करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप और हत्या की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है.

उन्होंने बताया कि हमने इस मामले में न्यू जीवन अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी संदीप राजपूत को गिरफ्तार किया है. संदीप राजपूत ने ही मृतका की न्यू जीवन अस्पताल में नौकरी लगवाई थी. घटना वाली रात दोनों के बीच विवाद हुआ था. लड़की संदीप से शादी करना चाहती थी लेकिन संदीप ने शादी से इनकार कर दिया था. 

Advertisement

 30 अप्रैल को यानी घटना वाले दिन लड़की सुबह आठ बजे तक ठीक थी, लेकिन उसके थोड़ी देर बाद लड़की का शव अस्पताल के पिछले हिस्से में लटका मिला था. शुरुआती जांच में अस्पताल बिना लाइसेंस के चल रहा था. हमने इसकी रिपोर्ट सीएमओ को भेज दी है.

दरअसल, जनपद के बांगरमऊ इलाके के हरदोई-उन्नाव मार्ग किनारे गांव दुल्लापुरवा के पास नया हॉस्पिटल (न्यू जीवन हॉस्पिटल) खुला है. जहां शुक्रवार को एक 19 साल की लड़की नौकरी करने आई थी. पहले ही दिन उसकी नाइट ड्यूटी लगा दी गई थी, और दूसरे दिन यानी शनिवार सुबह ही अस्पताल के पिछले हिस्से में दीवार से निकल रहे लोहे के सरिए से उसका शव लटकता मिला.   

आरोपी संदीप राजपूत. -फाइल फोटो

परिजनों ने रेप के बाद हत्या का लगाया था आरोप

वहीं, घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने बेटी की रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया था. मामले में संदीप राजपूत, चांद आलम, नूर आलम और अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

सीने और दीवार के बीच दबे थे हाथ

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि फंदे पर लटकी मृतका के मुंह पर मास्क और हाथों में एक रूमालनुमा एक कपड़ा था. साथ ही दोनों हाथ सीने और दीवार के बीच दबे हुए थे. इसके बाद पुलिस ने शुरुआती जांच और पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.  

8 बहनों में चौथे नंबर की थी 

बताया जा रहा है कि टकाना थाना इलाके की रहने वाली युवती 8 बहनों में चौथे नंबर की थी. हाल ही में शुरू हुए अस्पताल में वह नौकरी करने आई थी ताकि अपने परिवार की गृहस्थी चलाने में सहयोग कर सके. उसे हॉस्पिटल स्टाफ के सहयोगी के तौर पर रखा गया था.   

रात को रूम में सो रही थी 

उधर, इस मामले में अस्पताल स्टाफ ने बताया कि नाइट ड्यूटी के दौरान युवती बीती रात अंदर रूम में सोई हुई थी, लेकिन सुबह उसका शव बाहर दीवार पर लटके होने की बात सामने आई थी. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement