Advertisement

उन्नाव रेप केस: पीड़िता की चाची का अंतिम संस्कार आज, घाट पहुंचे चाचा

कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़िता की चाची का शव मंगलवार देर रात गांव पहुंचा. अंतिम संस्कार करने के लिए पीड़िता के चाचा रायबरेली जेल से सीधे गंगाघाट पहुंचे हैं.

उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर (फाइल फोटो) उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर (फाइल फोटो)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

उन्नाव रेप पीड़िता की चाची का आज यानी बुधवार को अंतिम संस्कार होना है. गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बालूघाट में अंतिम संस्कार की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़िता की चाची का शव मंगलवार देर रात गांव पहुंचा. अंतिम संस्कार करने के लिए पीड़िता के चाचा रायबरेली जेल से सीधे गंगाघाट पहुंचे हैं. पीड़िता के चाचा को अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रशासन से इजाजत मिली है.

Advertisement

उधर सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हुई उन्नाव रेप केस की पीड़िता की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है. किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमसी) की ओर से मंगलवार शाम जारी बुलेटिन में कहा गया है कि पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं और उसकी स्थिति नाजुक है. वह अभी भी वेंटीलेटर पर है.

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पीड़िता का ब्लड प्रेशर गिर रहा है. दुर्घटना की वजह से फेफड़ों में भी चोटें आई हैं. साथ ही दाहिने कॉलर की हड्डी भी टूटी है.

केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के प्रवक्ता डॉ. संदीप तिवारी ने बताया, "अभी भी पीड़िता की हालत कल (सोमवार) जैसी ही बनी हुई है. उसकी हालत में अभी कोई सुधार नहीं आया है. पीड़िता को वेंटीलेटर पर रखा गया है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उसकी सेहत पर नजर बनाए हुए है. फ्रैक्चर और ब्लीडिंग से पीड़िता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. फेफड़ों में ब्लीडिंग की वजह से भी स्थिति गंभीर है."

Advertisement

इस बीच, लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा पीड़िता का हालचाल जानने मंगलवार को ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से कहा, "पीड़िता के बेहतर इलाज के लिए केजीएमयू में विशेषज्ञ डॉक्टरों का पैनल लगा हुआ है. यहां के आलावा बाहर से भी विशेष डॉक्टरों की टीम पीड़िता को देख रही हैं."

डीएम ने कहा कि बेहतर इलाज के लिए पीजीआई और एम्स के भी संपर्क में भी हैं और जरूरत पड़ी तो पीड़िता को एयरलिफ्ट करके बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement