
उन्नाव के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि टायर फटने की वजह से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और पलट गई. इस दौरान कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में महिला-पुरुष और 6 महीने की बच्ची शामिल है. वहीं करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की जानकारी है. घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के खंभोली गांव के पास की बताई जा रही है.
हादसे में मारे गए तीनों लोगों के बीच क्या संबंध है, ये फिलहाल सामने नहीं आ पाया है. ये भी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है कि कार सवार कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. साथ ही मृतकों के संबंध में जानकारी इकट्ठा करने में जुट गई. मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
पीछे से आ रही दो गाड़ियों की भी दुर्घटनाग्रस्त कार से हुई टक्कर
वहीं, हादसे की शिकार कार के पीछे आ रही दो अन्य गाड़ियां भी हादसे की शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि टायर फटने के बाद पलटी कार में कुल 9 लोग सवार थे और वे सभी एक ही परिवार के थे. कार पलटने के बाद बच्ची समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
घायलों को इलाज के लिए बांगरमऊ सीएचसी ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.
(रिपोर्ट- विशाल चौहान)
ये भी पढ़ें