Advertisement

उन्नाव में सड़क हादसा: पुलिस की वैन पर पलटा ट्रक, 3 पुलिसवालों की मौत, 1 की हालत गंभीर

हादसे में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. मरने वालों में दो महिला कॉन्स्टेबल और एक पुरुष कॉन्स्टेबल शामिल है. सफीपुर कोतवाली के महदी खेड़ा पुलिया के पास की घटना.

उन्नाव में सड़क हादसा उन्नाव में सड़क हादसा
समर्थ श्रीवास्तव
  • उन्नाव,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST
  • उन्नाव के सफीपुर इलाके में हुआ हादसा
  • हादसे में 3 पुलिसवालों के मरने की खबर

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक भीषण सड़क हादसा होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक सड़क किनारे खड़ी PRV गाड़ी पर ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने से PRV में मौजूद सभी सिपाही दबे. वहीं हादसे में 3 सिपाहियों की मौत की खबर भी आ रही है.

इसके अलावा हादसे में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. मरने वालों में दो महिला कॉन्स्टेबल और एक पुरुष कॉन्स्टेबल शामिल है. सफीपुर कोतवाली के महदी खेड़ा पुलिया के पास की घटना.

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद उन्नाव में हुए इस सड़क दुर्घटना में पुलिस कर्मियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ड्यूटी पर पुलिस कर्मियों की दुखद मृत्यु पर दुःख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही जिला प्रशासन को हर मदद कराए जाने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए.
 

Advertisement

यूपी में सड़क हादसे

यूपी में बीते कुछ दिनों से सड़क हादसों की ख़बरों में इजाफा हुआ है. हाल ही में महोबा जिले में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे. 

यह हादसा महोबा जिले में एनएच कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्राम बरवई के पास हुआ है. यहां एक ऑटो पर 12 से अधिक लोग सवार थे. ऑटो चालक तेज रफ्तार से ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था, तभी सामने से आ रहा अनियंत्रित ट्रक आकर टकरा गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement