Advertisement

उन्नाव: घर में न भाई.. और न पिता.. युवती पर थी परिवार की जिम्मेदारी

उन्नाव में संदिग्ध अवस्था में जिस युवती की मौत हुई थी, उसके घर में आठ लोग हैं. इनमें मृतका चौथे नंबर की थी. उसकी तीन बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है.

अस्पताल के पीछे की दीवार पर लटका युवती का शव. अस्पताल के पीछे की दीवार पर लटका युवती का शव.
संतोष शर्मा
  • उन्नाव,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST
  • युवती की मौत के बाद घर में कोहराम
  • मृतका पर थी घर चलाने की जिम्मेदारी

उन्नाव के बांगरमऊ इलाके के न्यू जीवन अस्पताल में नौकरी के पहले ही दिन संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवती की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है. बांगरमऊ कस्बे से करीब 18 किलोमीटर दूर स्थित टिकाना गांव में रहने वाले इस परिवार के घर जब आज तक की टीम पहुंची तो गांव में लोग बाहर ही इकट्ठा थे.

बताते हैं कि आठ बहनों से भरे पूरे परिवार को पालने की जिम्मेदारी मृतका की ही थी. उसने 12वीं की परीक्षा पास कर न्यू जीवन अस्पताल में नौकरी की शुरुआत की, लेकिन किसे पता था कि पहले दिन युवती घर से जा तो रही है, लेकिन वो जिंदा वापस नहीं लौट पाएगी. मृतका के पिता की पहले ही बीमारी की वजह से पहले ही मौत हो चुकी थी. इन आठ बहनों में मृतका चौथे नंबर की थी. उसकी तीन बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है. लिहाजा उसने अपनी विधवा मां और चार छोटी बहनों के लिए अस्पताल में नौकरी कर रोटी का इंतजाम करने का सोचा था. बड़ी बहन की मौत से छोटी बहने बदहवास हैं. परिवार में कोहराम मचा है.

Advertisement

शरीर पर थे चोट के निशान

मृतका की बड़ी बहन ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने बहन की तबीयत खराब होने की बात बताई थी, जब वह लोग अस्पताल पहुंचे तो कोई कुछ नहीं बता रहा था. वो खुद ही बहन को तलाशते हुए इधर-उधर भटक रही थी. तब पता चला कि बहन की लाश पीछे लटकी हुई है. शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. 

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

आजतक से बातचीत में मृतक की बहन ने अस्पताल वालों पर रेप और फिर हत्या का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अस्पताल वालों ने पहले उसके साथ रेप किया और फिर मार कर लटका दिया. उसके शक की वजह है कि शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे, मिट्टी लगी हुई थी. इसके अलावा छत पर भी घसीटे जाने के लिए निशान देखे थे.

Advertisement

हालांकि रविवार को जिले के एडिशनल एसपी ने आज तक से बातचीत में बताया था कि युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है. इस मामले में न्यू जीवन अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी संदीप राजपूत को गिरफ्तार किया है. संदीप राजपूत ने ही मृतका की न्यू जीवन अस्पताल में नौकरी लगवाई थी. घटना वाली रात दोनों के बीच विवाद भी हुआ था. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement