Advertisement

उन्नाव रेप कांड: पीड़ित लड़की ने खटखटाया SC का दरवाजा, जानिए पूरा मामला

उन्नाव रेप कांड की पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अपील की गई है कि उसके खिलाफ यूपी के ट्रायल कोर्ट में चल रहे मामले दिल्ली ट्रांसफर कर दिए जाएं. तर्क दिया गया है कि उसकी जान को उन्नाव में खतरा है. वो वहां पर वापस जाना नहीं चाहती है. मामले की अगली सुनवाई दो सितंबर को होनी है.

उन्नाव मामले में पीड़ित लड़की ने खटखटाया SC का दरवाजा उन्नाव मामले में पीड़ित लड़की ने खटखटाया SC का दरवाजा
कनु सारदा
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

उन्नाव रेप कांड की पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मांग की गई है कि उसके खिलाफ यूपी के ट्रायल कोर्ट में जो शिकायत दर्ज हुई है, उसे दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाए. असल में इस मामले में एक आरोपी के पिता ने यूपी के ट्रायल कोर्ट में पीड़िता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. अब क्योंकि पीड़िता दिल्ली में है, ऐसे में वो यूपी नहीं जा रही है और इसी वजह से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जा रहा है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में पीड़िता के वकील वीरेंद्र ग्रोवर ने कहा है कि उनकी क्लाइंट की जान खतरे हैं. फर्जी केस दर्ज कर उन्हें परेशान करने का काम हो रहा है. उनके खिलाफ उन्नाव में ये केस दर्ज करवाए जा रहे हैं. ये सब तब हो रहा है जब वे दिल्ली के कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवा रही हैं. इसी वजह से वे उन्नाव नहीं जा सकती हैं. वकील ने इस बात पर भी जोर दिया है कि उन्नाव में उनकी क्लाइंट की जान को खतरा है, लेकिन फिर भी इस तरह के काउंटर केस दर्ज करवाए जा रहे हैं, ये न्याय के खिलाफ है. अभी के लिए सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को पीड़ित के नोटिस पर जवाब देने के लिए कहा है और इस मामले की सुनवाई 2 सितंबर के लिए निर्धारित कर दी गई है.

Advertisement

अब जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में साल 2019 में दिल्ली कोर्ट ने बीजेपी के पूर्व विधायक कुलीदप सेंगर को उम्रकैद की सजा सुना दी थी. आरोप था कि उसने साल 2017 में पीड़िता के साथ बलात्कार किया था, उस समय वो एक नाबालिग थी. अब उस मामले में तो पीड़ित को न्याय दिया गया, लेकिन एक और आरोपी शुभम सिंह के पिता ने पीड़िता के खिलाफ भी धोखाधड़ी का केस दर्ज करवा दिया. उसी मामले में उन्हे यूपी के ट्रायल कोर्ट आने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन वकील द्वारा अपील हुई है कि सभी केस दिल्ली ट्रांसफर कर दिए जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement