Advertisement

UP: आजमगढ़ में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 17 मरीजों ने तोड़ा दम

बीते 24 घंटों में आजमगढ़ में 17 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. एक दिन में हुई इतनी मौत से जिले के लोग सहम गए हैं. मरने वालों में 12 मरीज आजमगढ़, दो मऊ, एक बलिया, एक गोरखपुर तथा एक अंबेडकर नगर के निवासी थे. 

आजमगढ़ में कोरोना से 24 घंटे में 17 मरीजों की जान गई है. आजमगढ़ में कोरोना से 24 घंटे में 17 मरीजों की जान गई है.
राजीव कुमार
  • आजमगढ़,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST
  • 24 घंटों में 17 मरीजों की कोरोना से मौत
  • 17 मौतों से जिले में दहशत

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. यूपी के आजमगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मौत के सारे आंकड़े पीछे रह गए हैं. बीते 24 घंटों में जिले में 17 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. एक दिन में हुई इतनी मौत से जिले के लोग सहम गए हैं.

मरने वालों में 12 मरीज आजमगढ़, दो मऊ, एक बलिया, एक गोरखपुर तथा एक अंबेडकर नगर के निवासी थे. नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि सिधारी के 62 वर्षीय बलिराम राजभर को चार मई की दोपहर 1:30 बजे भर्ती किया गया. उसी शाम को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. दीदारगंज क्षेत्र के 60 वर्षीय राम केर को तीन मई की रात 12:45 बजे भर्ती किया गया जिनका इलाज के दौरान चार मई को निधन हो गया.

Advertisement

सिधारी के ही 82 वर्षीय ब्रिज गोपाल तिवारी को चार मई की सुबह अस्पताल में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान मंगलवार को ही शाम  के समय उनकी मौत हो गई. सिधारी की ही 52 वर्षीय निर्मला की चार मई को कोरोना के चलते मौत हो गई. महाराजगंज के 61 वर्षीय रामनवल को दो मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान चार मई की रात को उनकी मौत हो गई.

इसके अलावा मुबारकपुर थाना क्षेत्र के 60 वर्षीय अखिलेश राय को तीन मई की रात भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई. जहानागंज के 50 वर्षीय ठाकुर देव यादव को 28 अप्रैल की रात 12:15 बजे भर्ती किया गया. इलाज के दौरान मंगलवार की रात 1:30 बजे उनकी मौत हो गई.

इसके अलावा रानी की सराय की 40 वर्षीय शशिकला देवी ,सिधारी की 50 वर्षीय प्रमिला राय, मेहनगर के 60 वर्षीय ज्ञान प्रकाश पांडेय, मुबारकपुर  थाना क्षेत्र के 55 वर्षीय शिव मूरत यादव, शहर कोतवाली के गुरु टोला निवासी 24 वर्षीय प्रतीक अग्रवाल की भी कोरोना के चलते मौत हो गई.

Advertisement

इसी प्रकार मऊ जिले मोहम्मदाबाद निवासी 60 वर्षीय प्रदीप तिवारी, मऊ जिले के ही मोहम्मदाबाद निवासी 65 वर्षीय त्रिभुवन, बलिया जनपद के उभांव थाना निवासी 34 वर्षीय सुनीत मिश्रा. गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज निवासी 50 वर्षीय रवि जान, अंबेडकर नगर जिला की 66 वर्षीय प्रभावती की भी कोरोना के चलते मौत हो गई.

नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि मौत की बाबत सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, मंडलायुक्त, डीएम, एसपी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस को दे दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रोटोकाल के तहत मृतकों का अंतिम संस्कार होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement