Advertisement

UP: हमीरपुर में जेल से पैरोल पर छोड़े गए 25 कैदी नहीं लौटे वापस, पुलिस की बढ़ी टेंशन

यूपी के हमीरपुर की जिला जेल से पैरोल पर छोड़े गए 25 कैदी निर्धारित अवधि के बाद भी वापस नहीं लौटे हैं. इससे पुलिस की टेंशन बढ़ गई है. पुलिस ने इस मामले में कैदियों के परिजन को नोटिस और रिमाइंडर भेजा है.

जिला जेल हमीरपुर. जिला जेल हमीरपुर.
नाह‍िद अंसारी
  • हमीरपुर,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST
  • पुलिस ने कैदियों के परिजन को भेजे नोटिस और रिमाइंडर
  • कोरोना काल में पैरोल पर कैदियों को किया गया था रिहा
  • पुलिस को अब ढूंढे नहीं मिल रहे कैदी

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की जेल से पैरोल पर छोड़े गए 25 कैदी जेल में वापस ही नहीं लौटे. इन कैदियों को कोरोना काल में पैरोल पर रिहा किया गया था. कैदियों के न लौटने से जेल और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जेल अधीक्षक ने कैदियों के परिजनों को नोटिस भेजकर कहा है कि वे कैदियों को ढूंढकर जेल में वापस भेजें.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, कोरोना काल में साल 2020 के अप्रैल-मई और 2021 के जून में 25 कैदियों को छह महीने के पैरोल पर रिहा किया गया था. ये सभी अब तक नहीं लौटे हैं. पुलिस कई महीने से उनके घर नोटिस भेज रही है, लेकिन कोई पता नहीं चला है. अब कैदियों के परिजन को चेतावनी दी गई है कि कैदियों का पता लगाकर जेल भिजवाएं, अन्यथा सजा को बढ़ाया जा सकता है.

कोरोना संक्रमण काल में जिला कारागार से 76 कैदियों को पैरोल पर रिहा किया गया था. निर्धारित अवधि खत्म होने के बाद इनमें से 51 बंदी लौट आए थे, बाकी के घरों पर पुलिस भेजी गई तो वे नहीं मिले. कुछ के तो परिवार वाले भी मौके पर नहीं मिले. यह भी पता चला है कि कुछ कैदियों ने अपने ठिकाने बदल लिए हैं.

Advertisement

कैदियों पर दर्ज हैं गंभीर केस

लापता कैदी कोई आपराधिक वारदात न कर दें, इसलिए पुलिस की टेंशन बढ़ गई है. इन कैदियों पर लूट, चोरी, दुष्कर्म, जानलेवा हमले सहित अन्य अपराधों के गंभीर केस दर्ज हैं. इन्हें दो से सात साल तक की सजा मिली है. हमीरपुर जिला जेल के अधीक्षक अनिल कुमार गौतम ने बताया कि कोरोना काल में पैरोल पर जाकर फरार हो गए कैदियों को पकड़ने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. 25 कैदी अब तक नहीं लौटे हैं. उनके बारे में कई क्षेत्रों से जानकारी जुटाने के प्रयास जारी हैं. जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा.

इन कैदियों की तलाश जारी

थाना सुमेरपुर के पारा रैपुरा निवासी द्वारिका, शहर कोतवाली क्षेत्र के अमिरता निवासी प्रताप, ललपुरा थाना के पौथिया निवासी बरदानी उर्फ चवन्नी, थाना घाटमपुर क्षेत्र के पतारा निवासी सतेन्द्र उर्फ बड़े, थाना चरखारी के तुर्कियाना निवासी मोहम्मद रशीद, थाना कोतवाली महोबा के मइयादीन, कोतवाली हमीरपुर के मेरापुर निवासी रामपाल, रमेड़ी निवासी रामलला, चिकासी थाना के बरौली खरका निवासी छिद्दू, खन्ना थाना के पचपहरा निवासी शिवनारायण, बाबूलाल, लल्लू, प्रागीलाल, रजवा, राकेश यादव, रणछोर यादव, थाना चरखारी बरगौन निवासी कृपाल सिंह यादव, कबरई थाना के छानी कला निवासी करन अहिरवार, खरेला थाना के ऐंचाना निवासी कालका प्रसाद, मलखान खंगार, अजनर थाना क्षेत्र के पुरवा पनवाड़ी निवासी बुधुवा, चरखारी थाना क्षेत्र के सूपा निवासी बाबू उर्फ इसरार, कोतवाली महोबा के नयापुरा नैकाना निवासी मनोज कुमार, बरई पहाड़ निवासी इमामी शामिल हैं.

Advertisement

कब-कब पैरोल पर छोड़े गए बंदी

माह                    छोड़े गए बंदी   वापस नहीं लौटे
अप्रैल 2020              47             05
मई    2021               27             20
जून   2021               02             00

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement