Advertisement

यूपी : बहराइच से प्रयागराज संगम स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी गोंडा में पलटी, चार की मौत

गोंडा में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क हादसे का शिकार हो गया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य लोगों की हालत नाजुक बनी है.

 गोंडा जिले में एक भीषण हादसा गोंडा जिले में एक भीषण हादसा
aajtak.in
  • गोंडा,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • गोंडा में भीषण सड़क हादसा
  • जानकारी मिलते ही पहुंचे अधिकारी

यूपी के गोंडा जिले में एक भीषण हादसा हो गया. श्रद्धालुओं को लेकर बहराइच से प्रयागराज जा रही एक गाड़ी खाई में गिर गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल है. 

गोंडा के एसडीएम ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरी पिकअप में लगभग 45 लोग बैठकर प्रयागराज संगम स्नान करने जा रहे थे. वह बीच रास्ते में अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में गिर गई. जिसमें एक किशोर सहित चार लोगें की मौत हो गई. बाकी लोगों की हालत नाजुक है. जिनकों पास के अस्पताल भेजा गया है. बहराइच से  प्रयागराज  जा रहे श्रद्धालुओं की मौत की खबर से परिजनों में मातम फैला हुआ है.

Advertisement

कानपुर में भी हुई थी छह की मौत: 

इससे पहले कल कानपुर शहर में भी एक सड़क हादसा हुआ. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए है. जानकारी के मुताबिक, बाबूपुरवा थाना अंतर्गत टाटमिल चौराहे पर एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने ट्रैफिक बूथ को तोड़ते हुए कई राहगीरों और वाहन चालकों को  कुचल दिया. हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में घायल चार अन्य लोगों ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कानपुर लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement