Advertisement

यूपी: नेपाल से आकर भारत में करता था चोरी, रातों-रात हो जाता था फरार, चरस के साथ गिरफ्तार

आरोपी चोर पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी का नाम मुसम्मी राजमन बताया जा रहा है. राजमन नेपाल का नागरिक है और शातिर चोर है. वह अकेले चोरी की वारदात को अंजाम देता था, ताकि पकड़ा ना जाए. इतना ही नहीं चोरी करके वह तुरंत नेपाल भाग जाता था.

 नेपाल का नागरिक हैं शातिर चोर मुसम्मी उर्फ राजमन चौहान नेपाल का नागरिक हैं शातिर चोर मुसम्मी उर्फ राजमन चौहान
अमितेश त्रिपाठी
  • महराजगंज,
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST
  • रात में चोरी करने के लिए नेपाल से आता था भारत
  • रातों रात ही निकल जाता था नेपाल

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में 11 महीने पहले चौक थाने के लॉकअप से फरार हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि इसी चोर के फरार होने के बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष अरुण दुबे समेत आधा दर्जन पुलिस वाले लाइन हाजिर किए गए थे. ऐसे में आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस विभाग ने अपने माथे से कलंक को धो दिया है. 

Advertisement

आरोपी चोर पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी का नाम मुसम्मी राजमन बताया जा रहा है. राजमन नेपाल का नागरिक है और शातिर चोर है. वह अकेले चोरी की वारदात को अंजाम देता था, ताकि पकड़ा ना जाए. इतना ही नहीं चोरी करके वह तुरंत नेपाल भाग जाता था. 

आरोपी के पास से डेढ़ किलो चरस बरामद

निचलौल सीओ डीके उपाध्याय ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि थाने से फरार चल रहा मुसम्मी राजमन ठूठीबारी के मरचहवां बंधा तिराहे पर मादकपदार्थ व असलहा लेकर आया है. इस पर सीओ के नेतृत्व में कोतवाल संजय दुबे और उनकी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी राजमन चौहान हरखपुरा थाना बेलाटारी जिला नवलपरासी नेपाल का रहने वाला है. तलाशी पर उसके पास से एक किलो 500 ग्राम चरस, एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. 

Advertisement

137 चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है राजमन

निचलौल क्षेत्राधिकारी डीके उपाध्याय ने बताया कि राजमन शातिर अपराधी है. पूछताछ में अभी तक जो बातें सामने आई है, उसके मुताबिक जनपद और गैर जनपद में कुल मिलाकर 137 चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. राजमन को चौक पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने में बंद किया था. लेकिन 16 नवंबर 2020 को वह चौक थाने से जंगला तोड़कर फरार हो गया. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement