Advertisement

UP: आगरा-कानपुर हाइवे पर ट्रक और स्कार्पियो की भिड़ंत, 9 की मौत, 3 घायल

आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना एत्मादुद्दौला के मंडी समिति के पास ट्रक और स्कार्पियो की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं.

ट्रक में जा घुसी स्कार्पियो ट्रक में जा घुसी स्कार्पियो
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST
  • एत्मादुद्दौला के मंडी समिति के पास हादसा
  • स्कार्पियो में सवार 9 लोगों की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश में गुरुवार तड़के बड़ा हादसा हुआ है. आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना एत्मादुद्दौला के मंडी समिति के पास ट्रक और स्कार्पियो की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में 12 लोग सवार थे. यह सभी बिहार के गया के रहने वाले थे. घायलों का इलाज चल रहा है.

Advertisement

इस मामले में आगरा के एसपी ने कहा कि आज सुबह करीब 05ः15 बजे एत्माद्दौला क्षेत्र में मण्डी समिति के पास सड़क हादसे की प्राप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इलाज के दौरान 9 लोगों की मौत हो गयी है.

आगरा के एसपी ने कहा कि दोनो गाड़ियां विपरीत दिशा में जा रही थीं, स्कार्पियो के हाईवे पर नियंत्रण खोकर डिवाइडर पार करके दूसरी तरफ आ जाने से यह दुर्घटना हुई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. स्कॉर्पियो पर झारखंड का नंबर प्लेट है, जबकि ट्रक पर नगालैंड का नंबर प्लेट है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement