Advertisement

अलीगढ़: कॉलेज के क्लास में घुस गया तेंदुआ, छात्रों को कर दिया घायल

यूपी में अलीगढ़ के चौधरी निहाल सिंह इंटर कॉलेज की क्लास में तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया. तेंदुए के हमले में एक छात्र घायल हो गया. आनन-फानन में इसकी सूचना प्रशासन को दी गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम ने तेंदुए को बहुत मुश्किल से पकड़ा.

Leopard Leopard
aajtak.in
  • अलीगढ़,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST
  • कई घंटे तक कॉलेज में डेरा जमाए रहा तेंदुआ
  • कॉलेज में घुसे तेंदुए का छात्रों पर हमला

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में छर्रा इलाके के चौधरी निहाल सिंह इंटर कॉलेज की क्लास में तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया. तेंदुए के हमले में एक छात्र घायल हो गया. आनन-फानन में इसकी सूचना प्रशासन को दी गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जो रेस्क्यू करने में जुट गई. पूरे दिन की मशक्कत के बाद बुधवार देर शाम पुलिस प्रशासन और कॉलेज प्रशासन की मदद से वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार अलीगढ़ की वन संरक्षक अदिति शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह 8:30 बजे हमें इसकी सूचना मिली. वहां तत्काल टीम पहुंची और कॉलेज प्रशासन से कॉलेज को खाली कराने को कहा. सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक-एक कमरे की छानबीन की गई तो पाया गया कि कमरा नंबर 10 के पास एनिमल मूवमेंट कर रहा है. उस कमरे में दरवाजा नहीं था, इसलिए बहुत मुश्किल से एक बोर्ड और जाल के माध्यम से सेफ्टी के साथ उसको बंद किया जा सका.

इसके बाद कमरे में एनिमल को कंटेन करके ट्रेंकुलाइज गया. इस दौरान ऑपरेशन में पब्लिक की वजह से काफी मुश्किलें आई और अब इस तेंदुए को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सही स्थान पर जंगल में छोड़ा जाएगा.

हाल ही में गाजियाबाद के राजनगर इलाके में तेंदुआ देखा गया था. इसके अलावा मसूरी थाना इलाके में पिछले दिनों दो लोगों पर तेंदुए ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया था. घटना 17 नवंबर की है.  तब लोगों के घरों में लगे सीसीटीवी में भी तेंदुए को साफ साफ देखा गया. उस समय वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ. इसके बाद वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई तो उन्होंने तेंदुए को पकड़ा.

Advertisement


 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement