Advertisement

अलीगढ़: शिया समुदाय के लोगों ने फूंका इमरान खान का पुतला, लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (UP Aligarh) जिले में शिया समुदाय (Shia community) के लोगों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया. यहां शिया समुदाय के लोगों ने मांग करते हुए कहा कि इमरान सरकार पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करे. प्रदर्शनकारियों ने पेशावर में बम धमाके में शिया समुदाय के 50 लोगों के मारे जाने के विरोध में नारेबाजी की.

शिया समुदाय के लोगों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला. (Photo: Aajtak) शिया समुदाय के लोगों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला. (Photo: Aajtak)
अकरम खान
  • अलीगढ़,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST
  • पेशावर की मस्जिद में हुए हमले को लेकर सौंपा ज्ञापन
  • पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को सुरक्षा दिए जाने की मांग

यूपी के अलीगढ़ (UP Aligarh) में शिया समुदाय (Shia community) के लोगों ने पाकिस्तान सरकार का पुतला जलाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए. पेशावर की मस्जिद में हुए हमले और 50 से अधिक शिया समुदाय के लोगों के मारे जाने के विरोध में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन भी किया गया. इसके साथ ही लोगों ने ACM द्वितीय को पाकिस्तान के राजदूत के नाम ज्ञापन सौंपकर पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने की मांग उठाई. ACM द्वितीय ने ज्ञापन को उचित माध्यम से पाकिस्तानी दूतावास तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.

Advertisement

अलीगढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार दोपहर शिया समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान की सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. गत 4 मार्च को पाकिस्तान के पेशावर शहर की कूचा रिसालदार पुरी की मस्जिद में IS के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर दिया था. इसमें शिया समुदाय के 50 नमाजियों की मौत हो गई थी. इसी घटना के विरोध में आज यहां लोगों ने हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार और पाकिस्तानी सरकार से पाकिस्तान में शिया समुदाय व अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने की मांग की.

'पाकिस्तान को आतंकवाद फैलाने के मामले में किया जाए ब्लैक लिस्टेड'

प्रदर्शनकारी मुंसिफ हुसैन आबिदी ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद फैलाने के मामले में नेशनल फॉर्म में ब्लैक लिस्टेड किया जाना चाहिए. पाकिस्तान के चाहे वह परवेज मुशर्रफ, बेनजीर भुट्टो, नवाज शरीफ की सरकारें रहीं हों, या फिर चाहे वह वर्तमान इमरान खान सरकार हो, सभी सरकारें शिया समुदाय और अल्पसंख्यकों की विरोधी हैं. पाकिस्तान अक्सर हिंदुस्तान की किसी घटना पर कमेंट करता है, जो एक अपने आप में बेईमानी है.

Advertisement

पाकिस्तानी दूतावास तक ज्ञापन पहुंचाने का दिया आश्वासन

लोगों ने कहा कि जो मुल्क अपने देश में अल्पसंख्यकों को सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकता है, वह दूसरे देशों में होने वाली घटनाओं पर विरोध दर्ज कैसे करा सकता है. इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. एसीएम द्वितीय अलीगढ़ सुधीर कुमार ने कहा कि शिया समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान की पेशावर शहर की मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले के विरोध में पाकिस्तानी राजदूत के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिससे उचित माध्यम से पाकिस्तानी दूतावास तक पहुंचाने का आश्वासन मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement