Advertisement

यूपी: कानपुर में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक, शामिल होंगे 100 से ज्यादा उलेमा

कानपुर में आज से दो दिवसीय ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक होने जा रही है. कानपुर के जाजमऊ इलाके में होने वाली इस बैठक में देशभर के करीब 100 से ज्यादा उलेमा बैठक में शामिल होंगे. 2 दिनों के दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड जहां अपने खाली चल रहे पदों पर नए सदस्यों को चुनेगा.

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
संतोष शर्मा
  • कानपुर,
  • 20 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • बैठक में शामिल होंगे 100 से ज्यादा उलेमा
  • ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक

उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज से दो दिवसीय ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक होने जा रही है. कानपुर के जाजमऊ इलाके में होने वाली इस बैठक में देशभर के करीब 100 से ज्यादा उलेमा बैठक में शामिल होंगे. 2 दिनों के दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड जहां अपने खाली चल रहे पदों पर नए सदस्यों को चुनेगा. वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के लिए काम कर रहे तमाम समितियों के सदस्य के इंतकाल के बाद नए मेंबर भी शामिल होंगे. इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय में कैसे कम खर्च में निकाह और तालीम को बेहतर किया जाए इस पर चर्चा होगी.

Advertisement

35 साल बाद कानपुर में ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक होने जा रही है. शनिवार और रविवार को जाजमऊ इलाके में होने वाली इस बैठक में देश के कोने-कोने से आए पर्सनल लॉ बोर्ड के करीब 120 सदस्य शिरकत करेंगे. 2 दिनों तक चलने वाली यह बैठक देश में मुस्लिम समुदाय की बेहतरी के एजेंडे को तय करेगी. कोरोना काल में बोर्ड के बैठक ऑनलाइन ही हो पाई थी लिहाजा बोर्ड में खाली हुए पद और कई सदस्यों के इंतकाल के बाद नए सदस्यों को शामिल नहीं किया जा सका था.

1985 के बाद कानपुर में हो रही यह बैठक ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड में नए सदस्यों और समितियों में खाली चल रहे पदों पर नए पदाधिकारियों का चयन करेगी. इसके साथ ही ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अधीन काम करने वाली तमाम समितियों में नए सदस्यों को भी नामित किया जाएगा.

Advertisement

2 दिनों तक चलने वाली इस बैठक में देश में मुसलमानों के जीवन को कैसे बेहतर बनाया जाए, इसको लेकर भी चर्चा की जाएगी. इस दो दिन की ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में शादी में हो रही फिजूलखर्ची को रोकने और दहेज का लेन-देन खत्म करने का एजेंडा रहेगा. इसके साथ ही मुसलमानों में निकाह को आसान बनाने की प्रक्रिया पर भी चर्चा होगी.

कोरोना काल के दौरान वर्चुअल हुई मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की बैठक के बाद पहली बार ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक कानपुर में हो रही है, जिसमें गुजरात से लेकर पांडिचेरी तक. पश्चिम बंगाल से लेकर महाराष्ट्र तक के बोर्ड के सदस्य शिरकत कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement