Advertisement

अमरोहा में ARTO ने SDM की गाड़ी का काटा 26500 रुपये का चालान, सही नहीं थी नंबर प्लेट

अमरोहा में एआरटीओ ने एसडीएम की गाड़ी की नंबर प्लेट पर नंबर मिस होने के चलते 26500 रुपये का चालान कर दिया. एसडीएम की गाड़ी पर लगे नंबर प्लेट में कुछ नंबर मिस थे, जबकि गाड़ी का इंश्योरेंस और पॉल्यूशन 2020 में ही खत्म हो गया था. इसकी शिकायत जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सदस्य अनिल जग्गा ने की थी.

एसडीएम की गाड़ी का कटा चालान एसडीएम की गाड़ी का कटा चालान
बी एस आर्य
  • अमरोहा,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एआरटीओ ने एसडीएम की गाड़ी की नंबर प्लेट पर नंबर मिस होने के चलते 26500 रुपये का चालान कर दिया. दरअसल, जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सदस्यों ने एसडीएम की गाड़ी की नंबर प्लेट को लेकर सवाल उठाए थे. इससे जिला प्रशासन की किरकिरी हो रही थी. फिर एआरटीओ ने एसडीएम की गाड़ी का चालान काट दिया.

Advertisement

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सदस्य अनिल जग्गा ने डीएम दफ्तर के बाहर खड़ी एसडीएम की गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट होने का सवाल किया तो बैठक में मौजूद सभी सदस्य और अधिकारी हैरान रह गए. एसडीएम की गाड़ी पर लगे नंबर प्लेट में कुछ नंबर मिस थे, जबकि गाड़ी का इंश्योरेंस और पॉल्यूशन 2020 में ही खत्म हो गया था.

अनिल कुमार जग्गा ने बताया कि बहुत सारे विभागों में वाहन किराए पर लेकर संचालित किए जा रहे हैं और उनमें से ज्यादातर वाहन निजी वाहन के रूप में रजिस्टर्ड हैं, जबकि नियम के अनुसार व्यावसायिक वाहन में रजिस्टर्ड होने चाहिए और इंश्योरेंस-फिटनेस होना चाहिए, इन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी प्लेट भी लगी हुई नहीं है.

अनिल कुमार जग्गा ने बताया कि एसडीएम की गाड़ी का इंश्योरेंस 2020 में ही खत्म हो गया था. जैसे ही यह शिकायत अधिकारियों को मिली तो सबके हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में एसडीएम की गाड़ी की जांच की गई और शिकायत सही पाई गई. इसके बाद एआरटीओ ने एसडीएम की गाड़ी का 26500 रुपये का चालान काट दिया.

Advertisement

इस मामले में जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी का कहना है कि एआरटीओ से मामले की जांच कराई जा रही है, रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी, पहले रिपोर्ट आने दीजिए फिर हम कार्रवाई करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement