Advertisement

यूपी चुनावः लखनऊ एयरपोर्ट पर चाट के चक्कर में लगा सियासी तड़का...

उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच जयंत चौधरी और प्रियंका गांधी वाड्रा की रविवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है. मगर शायद ही किसी को पता है कि सारी कहानी के पीछे लखनऊ की चटपटी चाट है!

Priyanka Gandhi Priyanka Gandhi
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST
  • आलू चाट से सियासी हलकों में हलचल
  • सियासी तड़के के साथ चाट का तड़का

एक तस्वीर ने सियासी हलकों में हलचल मचाई हुई है. उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर कयासबाजी जोरों पर है. इस बीच जयंत चौधरी और प्रियंका गांधी वाड्रा की रविवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है. मगर शायद ही किसी को पता है कि सारी कहानी के पीछे लखनऊ की चटपटी चाट है...

जी हां, लखनऊ की स्वादिष्ट टिक्की के दीवाने नेता भी हैं. दरअसल, लखनऊ एयरपोर्ट पर जयंत और RLD के नेताओं ने लखनऊ की एक मशहूर चाट की दुकान से व्यंजन मंगाए थे. सभी चाट खाने में जुटे थे. इसी बीच वहां पर कांग्रेस के नेता दीपेंद्र हुड्डा एयरपोर्ट पहुंच गए. वह भी चाट के शौकीन हैं तो मौका कैसे जाने दें.

Advertisement

फिर क्या था... मजमा लगा पर आलू कि टिक्की खत्म हो गई. स्वाद फीका ना रह जाए इसलिए चाट की एक दूसरी खेप मंगाई गई. लेकिन, जिस नेता को यह जिम्मा दिया गया वह रास्ते में ट्रैफिक में फंसा था. इसी बीच प्रियंका और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी एयरपोर्ट पर पहुंच गए. फिर क्या था सियासी तड़के के साथ चाट का तड़का भी लग गया और सभी चाट का इंतजार करने लगे. मगर जयंत की फ्लाइट का टाइम हो रहा था. ऐसे में भूपेश बघेल ने एक उपाय सुझाया ताकि चाट का जायका भी फीका न पड़े. चाट को लेकर माहौल इस तरह बना कि RLD के नेता त्रिलोक त्यागी जो फ्लाइट में चेक-इन कर गए थे, उनको वापस बुलाया गया.

दरअसल, जयंत चौधरी प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ आए थे. मगर अखिलेश हरदोई में चुनावी कार्यक्रम में थे और उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. दिलचस्प बात ये है कि चाट के चक्कर में जयंत ने जो फ्लाइट छोड़ी, उसमें अखिलेश यादव सवार थे. ऐसे में अफवाहों का बाजार और गरम हो गया. कहीं RLD साइकिल की सवारी न करके कांग्रेस का हाथ तो नहीं थाम रही? खैर यूपी की राजनीति में चाट के चक्कर ने सियासी तड़का जरूर लगा दिया है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement