Advertisement

UP विधानसभा में CM योगी vs अखिलेश, एक-दूसरे पर साधा निशाना, SP का वॉकआउट

उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. अखिलेश यादव ने कस्टोडियल डेथ और अस्पतालों की दुर्व्यवस्था का मुद्दा उठाया तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को प्रदेश को गुमराह नहीं करना चाहिए. मुख्यमंत्री के बयान के बाद सपा ने सदन से वॉकआउट कर दिया है.

अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. अखिलेश यादव ने कस्टोडियल डेथ और अस्पतालों की दुर्व्यवस्था का मुद्दा उठाया तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को प्रदेश को गुमराह नहीं करना चाहिए. सीएम योगी के बयान पर असहमति जताते हुए सपा ने सदन से वॉकआउट कर दिया है.

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आज हालात ये की एंबुलेस समय पर नहीं पहुंचती, 108 एंबुलेंस के बुरे हाल, गरीब पैसा नहीं दे पाया तो लौटा दिया गया, एक्सरे जांच के लिए मरीज भटकता है, दवाइयों का जो संकट है वह सरकार पूरा नहीं कर पाई, बाबा की डबल इंजन की सरकार में ना तो एंबुलेंस, ना स्ट्रेचर, ना जांच और ना दवाइयां हैं, कोरोना की समय में हालत को आज भी नहीं भुला जा सकता, पीएचसी-सीएचसी सब जगह हाल खराब है.

अखिलेश ने पूछे सवाल

सरकार से सवाल पूछते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'अगर बजट की कमी है तो नेता सदन क्यों नहीं बता रहे और अगर बजट है तो डिप्टी सीएम को क्यों नहीं दे रहे, शायद इसलिए क्योंकि उन्होंने दो मंत्रियों को बेरोज़गार कर दिया, पीएचसी से लेकर जिला अस्पताल तक सब जगह हाल खराब है, ₹1 का पर्चा ₹100 का हो गया, दोबारा आई सरकार इतनी गरीब कैसे हो गई जो बजट नहीं दे पा रही, ये सपा सरकार की सोचती कि गरीब का इलाज पूरा सरकारी अस्पताल में मुफ्त में हो जाए, डिप्टी सीएम सिर्फ छापा ही मारेंगे या कोई कार्रवाई भी करेंगे.'

Advertisement

सीएम ने दिया जवाब: 

अखिलेश यादव के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'अखिलेश यादव को पता नहीं कि किसको बोलना चाहते हैं. जनता जब फ़ैसला देती है और सपने तार तार होते है तो दुःख तो होता ही है, इंसेफ्लाइटिस अब जीरो तक पहुंच गया, सपा की सरकार दुर्भाग्य से 4 बार थी, लेकिन पीड़ितों से एक भी बार मिलने नहीं पहुंची, यूपी में शिशु मृत्यु दर में गिरावट हुई, नेता प्रतिपक्ष बोलते हुए बहुत कई बातें भूल गए.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'जो लोग हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाते थे उन्हें हमने पहुंचाया, आज इंसेफ्लाइटिस की बीमारी जीरो पर पहुंची है, नेता प्रतिपक्ष जैसा बोल रहे थे ऐसा लगा 'पर उपदेश कुशल बहुतेरे', अपने कार्यकाल में कुछ किया नहीं लेकिन जब हम करते हैं तो इन्हें तकलीफ होती है, अगर सहयोग नहीं कर सकते तो अड़ंगा लगाने का काम ना करें, अनावश्यक तरीके से आम लोगों के मन में भ्रांति पैदा ना करें.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'नेता प्रतिपक्ष बताएं कि पिछली सरकार में इंसेफ्लाइटिस को लेकर कि क्या किया था जिसे हमने खत्म किया है, लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने जैसे विषयों पर राजनीति नेता प्रतिपक्ष को नहीं करनी चाहिए, नेता प्रतिपक्ष को एक जिम्मेदार नेता के तौर पर सदन में बोलना चाहिए, सदन की कार्रवाई में अन्य सदस्यों के समय को बर्बाद ना किया जाए, सरकार के प्रयास बेहतर है.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement