Advertisement

'...बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं', योगी का अखिलेश पर तंज

उत्तर प्रदेश विधानसभा में अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- नजर नहीं है नजारों की बात करते हैं, जमीं पर चांद-सितारों की बात करते हैं... हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, सभा में सुधारों की बात करते हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
विशाल कसौधन
  • लखनऊ,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • शायरी के साथ CM योगी ने कसा तंज
  • बोले- यूपी में व्यापक पुलिस रिफॉर्म हुए

उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा. शुक्रवार को सीएम योगी ने शायरी पढ़ते हुए कहा- नजर नहीं है नजारों की बात करते हैं, जमीं पर चांद-सितारों की बात करते हैं... हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, सभा में सुधारों की बात करते हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'अखिलेश यादव ने कल एक घंटे का भाषण दिया, जैसे लग रहा था चुनावी भाषण है. किसी मनुषी ने कहा कि अभिमान तब आता है जब लगता है कि हमने किया और सम्मान तब मिलता है जब दुनिया को लगता है कि आपने कुछ किया है. भाजपा और उसके सहयोगी दलों को जो जनादेश मिला है, वह उसी सम्मान का प्रतीक है.'

अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'जनता द्वारा प्राप्त जनादेश सरकार के प्रति जनता का सम्मान है, हमने कभी ढिंढोरा पीटकर कभी नहीं कहा कि हमने मेट्रो चलवा ली, जनता जानती थी कि कौन निवेश ला रहा है, राशन कौन दे रहा है, इसी कारण 37 वर्षों बाद कोई सरकार अपना पूरा कार्यकाल करके दोबारा वापस आयी है.'

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पिछली सरकारों ने भी काम किया होगा लेकिन कोई भी जन आकांक्षाओं का प्रतीक नहीं बन पाया. हम जीते तो अच्छा, नहीं तो बीजेपी ने ईवीएम में गड़बड़ी कर दी है. 2019 और 2022 का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ.'

Advertisement

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'यहां सपा का समर्थन करने के लिए टीएमसी की नेता आई थीं. वो उस राज्य की नेता हैं, जहां चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा हिंसा हुई, 57 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या, 10 हजार शेल्टर हुए और और 7000 शिकायतें दर्ज हुईय 2017 के बाद डबल इंजन की सरकार ने तिगुनी रफ्तार से काम किया.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'यूपी में व्यापक पुलिस रिफॉर्म हुए, 4 नई कमिश्नरी बनी, साइबर थाने बढ़ाए गए, फॉरेसिंक जांच बढ़ी. पहले हर भर्तियों में धांधली होती थी, भाई-भतीजावाद होता था. नेता प्रतिपक्ष ने अच्छा भाषण दिया लेकिन कुछ घोटालों की भी बात कर लेते तो अच्छा होता. खनन घोटाला, सहकारिता घोटाला, खाद्यान्न घोटाला.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement