Advertisement

UP: जयमाल के वक्त दूल्हे की हरकत से दुल्हन ने किया शादी करने से किया इनकार

औरैया में लड़की ने लड़के से उस वक्त शादी करने से मना कर दिया, जब जयमाल हो रही थी. किसी बात को लेकर लड़के ने अपनी माला फेंक दी. इस बात को लेकर लड़की ने शादी से मना कर दिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • औरैया,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के औरैया का मामला
  • परिवार वालों को मनाने की हो रही कोशिश

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. बिधूना कोतवाली के नवीन बस्ती में लड़की ने लड़के से उस वक्त शादी करने से मना कर दिया, जब जयमाल हो रही थी. दरअसल, किसी बात को लेकर लड़के ने अपनी माला फेंक दी. इस बात को लेकर लड़की ने शादी से मना कर दिया.

Advertisement

अब दोनों परिवारों के लोग आपस में बातचीत के माध्यम से बात बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लड़की शादी करने से मना कर रही. वहीं मध्यस्थता करने वाले लोग दोनों परिवारों को समझाने की कोशिश कर रहे, लेकिन अभी तक लड़की शादी के लिए राजी नहीं हुई.

क्या है पूरा मामला

रोशनी की शादी कन्नौज जिले के बहबलपुर से तय हुई थी. लड़के आकाश के परिवार के द्वारा बारात समय पर लाई गई. सभी रस्में चल रही थी. परिवारों में खुशी से रस्में निभाई जा रही थी. शादी के पिता द्वारा सारा सामान जो दान में बेटी को देना था, तैयार रखा था. मंडप भी सजाया गया था और जयमाल शुरू होने वाला था. 

जयमाल का फोटो सेशन कराया जा रहा था, तभी किसी बात को लेकर आकाश को गुस्सा आ गया और उसने अपनी जयमाल और पगड़ी फेंक दी. इस बात से लड़की वाले हैरान रह गए. इस घटना के बाद लड़की ने लड़के से शादी करने से मना कर दिया. लड़की का आरोप है कि लड़का अजीब हरकत करता है, हम शादी नहीं करेंगे.

Advertisement

वहीं जब लड़के वालों से इस पूरी घटना की जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि जब हम खाना खाने गए तो वहां पर खाने के दौरान मेरा जो नेग होता था, वह मांगा, वह नहीं दिया गया या बात को लेकर हमने खाने से मना किया और कोई बात नहीं थी, मेरे द्वारा कोई माला नहीं फेंकी गई, मेरे बहनोई और भांजा भी साथ में था, इस बात को लेकर लड़की ने मना किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement