Advertisement

उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ में दलितों का धर्म परिवर्तन कराने का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार

यूपी के आजमगढ़ में दलित बस्ती में धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. इसके आरोप में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. अभी तक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी तंत्र-मंत्र व झाड़-फूंक की आड़ में लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे थे.

सिधारी थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का मामला सिधारी थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का मामला
राजीव कुमार
  • आजमगढ़ ,
  • 19 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक दलित बस्ती में लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का बड़ा मामला सामने आया है. घटना के संदर्भ में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

बताया जा रहा है कि गेलवारा दलित बस्ती में तंत्र-मंत्र व झाड़-फूंक की आड़ में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. इसकी भनक लगते ही हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने इसका विरोध किया और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
 
पुलिस अधिकारी सुधीर कुमार जायसवाल ने बताया कि थाना सिधारी पर विपिन सिंह पालीवाल ने सूचना दी कि ग्राम गेलवारा में एक व्यक्ति भूत-प्रेत के बारे में और धार्मिक पुस्तकों का पाठ कर लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित कर रहा है. पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और मौके से दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. इस संबंध में थाना सिधारी में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गवाहों और आरोपियों से पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

इससे पहले यूपी के बांदा जिले में एक युवक पर शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की के साथ रेप और धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया था. पुलिस ने लड़की की शिकायत पर रेप और धर्म परिवर्तन का केस दर्ज कर 7 लोगों को अरेस्ट भी किया था, इसमें दो महिलाएं भी शामिल थीं. लड़की पर लड़के के परिवार वाले शादी के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे. 

इस मामले में लड़के पक्ष के लोगों पर आरोप था कि वो लड़की को हैदराबाद, लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर ले गए थे. इस दौरान एक दरगाह पर भी ले गए, लेकिन लड़की मौका पाकर वहां से निकल गई थी. इसके बाद उसने परिजनों को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement