Advertisement

वीडियो कॉल पर सिर्फ चेहरा दिखाता था प्रेमी, घर छोड़ शादी करने आई गर्लफ्रेंड का टूट गया ख्वाब, जानें वजह

यूपी के आजमगढ़ जिले (UP Azamgarh) की एक लड़की और हमीरपुर जिले के युवक के बीच फेसबुक पर प्यार हो गया. आठ महीने की प्रेम कहानी के बाद लड़की युवक से शादी के लिए तैयार हो गई. वह लड़के के घर शादी करने हमीरपुर आ गई. जब पहली बार प्रेमी को आमने सामने देखा तो उसका ख्वाब टूट गया. युवक ​कद में छोटा और दिव्यांग था. लड़की ने उस पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया.

फेसबुक प्रेमी से शादी करने लड़की पहुंची हमीरपुर. (Representational image) फेसबुक प्रेमी से शादी करने लड़की पहुंची हमीरपुर. (Representational image)
नाह‍िद अंसारी
  • हमीरपुर,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • कद में छोटा और दिव्यांग था प्रेमी
  • आजमगढ़ से हमीरपुर पहुंची थी युवती
  • युवक पर धोखाधड़ी का लगाया आरोप

UP News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अनोखा मामला सामने आया है. फेसबुक पर हुई दोस्ती प्यार में बदली तो प्रेमिका शादी करने के लिए 600 किलोमीटर से चलकर हमीरपुर आ गई. प्रेमिका का जब प्रेमी से आमना सामना हुआ तो उसका ख्वाब टूट गया. प्रेमी का कद छोटा था और वो दिव्यांग भी था. फेसबुक के प्रेमी की हालत देख प्रेमिका निराश हो गई. उसने थाने पहुंचकर प्रेमी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की और वापस लौट गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ जिले की एक युवती की दोस्ती हमीरपुर के राठ क्षेत्र निवासी एक युवक से फेसबुक पर 8 महीने पहले हुई थी. दोनों में दोस्ती के बाद प्यार हो गया. यह प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि युवती, युवक से शादी करने के लिए तैयार हो गई. युवती गुरुवार देर रात राठ पहुंच गई, लेकिन यहां उसका सपना अधूरा रह गया. युवती ने देखा कि उसका फेसबुक प्रेमी दिव्यांग है और उसका कद भी छोटा है. यह देख उसने जमकर हंगामा काटा. 

प्रेमी को जब सामने जाकर देखा तो चौंक गई युवती

आजमगढ़ की रहने वाली एक युवती और राठ के मझगवां निवासी अनिल कुमार के बीच फेसबुक पर दोस्ती के बाद प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों करीब आठ महीने पहले फेसबुक पर मिले थे. दोनों में चैटिंग और वीडियो कॉल भी होने लगी. एक दूसरे का नंबर शेयर कर लिया. इस बीच युवती ने शादी का प्रस्ताव रखा. शादी के लिए गुरुवार को युवती आजमगढ़ से राठ पहुंची. देर रात वह अपने प्रेमी के घर पहुंची तो उसके होश उड़ गए. युवती ने देखा कि उसके प्रेमी का कद छोटा और वह दिव्यांग है. यह देख उसने आपा खो दिया.

Advertisement

युवक पर धोखा देने का आरोप लगाया

युवती ने युवक के घर के बाहर जमकर हंगामा काटा. युवती ने खूब खरी-खोटी सुनाई. धोखाधड़ी का आरोप लगाया. युवती ने युवक से कहा कि तुमने दिव्यांग होने की बात छिपाई, जो कि गलत है. युवती ने कहा कि अनिल ने वीडियो कॉल पर हमेशा चेहरा ही दिखाया, जिससे कभी जान नहीं पाई कि अनिल दिव्यांग है. उसने धोखा दिया है.

पुलिस ने युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने युवती के घरवालों को सूचना दी. सुबह तक युवती के घरवाले भी राठ पहुंच गए और उसे अपने साथ ले गए. राठ कोतवाली के इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर युवती ने युवक से प्रेम किया था. जब सामने देखा तो युवक के छोटे कद से वह परेशान हो गई. फिलहाल युवती को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement