Advertisement

यूपी: कोरोना मरीज के शव की हुई अदला-बदली, श्मशान घाट पर बेटे ने की पहचान तो मचा हड़कंप

आजमगढ़ शहर कोतवाली निवासी कोरोना संक्रमित 70 वर्षीय बुजुर्ग का निधन हो गया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में शव की गलत शिनाख्त कर दी और शव को लेकर दाह संस्कार के लिए राजघाट चले गए.

आजमगढ़ में परिजनों ने की शव की गलत शिनाख्त आजमगढ़ में परिजनों ने की शव की गलत शिनाख्त
राजीव कुमार
  • आजमगढ़ ,
  • 11 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST
  • कोरोना मरीज के शव की गलत शिनाख्त
  • श्मशान घाट में बेटे ने की पहचान
  • आजमगढ़ शहर कोतवाली का मामला

यूपी के आजमगढ़ राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई. शव सौंपे जाने के समय मृतक के परिजनों ने गलत शिनाख्त कर दी और दूसरी बॉडी को लेकर दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट चले गए. लेकिन श्मशान घाट पर जब इस बात का पता चला तो हड़कंप मच गया.  

Advertisement

दरअसल, आजमगढ़ शहर कोतवाली निवासी कोरोना संक्रमित 70 वर्षीय ओम प्रकाश उपाध्याय का सोमवार को निधन हो गया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में शव की गलत शिनाख्त कर दी और दूसरे के शव को लेकर दाह संस्कार के लिए श्मशान चले गए.

लेकिन दाह संस्कार के दौरान मृतक के पुत्र ने शव का चेहरा देखा तो उसके होश उड़ गए, उसने कहा कि यह शव मेरे पिता ओम प्रकाश का नहीं है, बल्कि किसी और का है. जिसकी सूचना तुरंत पीजीआई के अधिकारियों को दी गई. पता चला कि जिसकी डेड बॉडी राजघाट पर गलत शिनाख्त की वजह लाई गई थी, वह प्रकाश नारायण राय की थी. 

आजमगढ़ के अस्पताल का मामला

जब प्रकाश नारायण राय के परिजन उनका शव लेने अस्पताल गए तो पता चला कि उनका शव गलती से राजघाट पर पहुंच गया है. इसके बाद ओम प्रकाश उपाध्याय के परिजनों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक पांडेय से संपर्क किया. नोडल अधिकारी ने परिजनों से बताया कि ओम प्रकाश का शव मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी रूम में है, उसे वहां से ले जा सकते हैं. 

Advertisement

दूसरी तरफ गलती से प्रकाश नारायण राय के शव को परिजनों को शिनाख्त कराने के बाद राजघाट पर ही सुपुर्द कर दिया गया, जिनका कोविड गाइड लाइन के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया. 

इस पूरे प्रकरण पर पीजीआई अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक पांडेय द्वारा बताया कि पुलिस की मौजूदगी में मृतक के परिजनों में से किसी एक से शव की शिनाख्त कराई जाती है. इसके बाद परिजनों से रिसीविंग लेकर शव को दाह संस्कार के लिए सुपुर्द किया जाता है. परिजनों द्वारा गलत शिनाख्त कर दी गयी थी, जिसे समय रहते पहचान लिया गया. फिलहाल, सही शिनाख्त कराकर बदले हुए शवो को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement