Advertisement

लव जेहाद के नाम पर योगी राज में युवा वाहिनी की 'गुंडागर्दी', पुलिस के सामने प्रेमी जोड़े की पिटाई

भगवा ब्रिगेड की गुंडागर्दी के आगे पुलिस इतनी बेबस थी कि जब लड़की और लड़कों को थाने लाई तो वहां भी हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. यहां तक कि पुलिसवालों को भी धमकाया.

पुलिस की मौजूदगी में की पिटाई पुलिस की मौजूदगी में की पिटाई
जावेद अख़्तर
  • बागपत,
  • 14 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में सूबे की पुलिस एक तरफ जहां गुंडों और बदमाशों का सफाया करने के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर बागपत में पुलिस के सामने ही भगवा ब्रिगेड की गुंडागर्दी की तस्वीर सामने आई हैं. पश्चिमी यूपी के बागपत में लव जेहाद के नाम पर हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने कथित लव जेहाद आरोपियों के साथ पुलिस की मौजूदगी में जमकर मारपीट की.

Advertisement

ये पूरी घटना बागपत जिले के तहसील परिसर में हुई. यहां हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, बागपत तहसील में कोर्ट मैरिज के लिए कुछ लोग पहुंचे थे. आरोप है कि ये लोग पंजाब से एक लड़की को भगाकर लाए हैं और उससे जबरन शादी करने जा रहे थे. जिनका धर्म लड़की से अलग है.

यही दावा करते हुए हिंदू युवा वाहिनी के जिला स्तरीय सदस्य लाव लश्कर के साथ पहुंच गए. शिकायत के बाद पुलिस जब तीन आरोपियों और लड़की को जीप में बिठाने लगी तो वाहिनी के सदस्यों ने उनके साथ मारपीट की. वो इतने बेखौफ थे कि पुलिस की मौजूदगी में कथित आरोपियों की पिटाई करते रहे, लेकिन सिपाही कुछ न कर सके. पुलिसवालों के सामने ही गुंडागर्दी पर आमादा इन लोगों ने जय श्रीराम की नारेबाज़ी भी की.

Advertisement

थाने में भी हंगामा

भगवा ब्रिगेड की गुंडागर्दी के आगे पुलिस इतनी बेबस थी कि जब वह लड़की और लड़कों को थाने लाई तो वहां भी हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. यहां तक कि पुलिसवालों को भी धमकाया. हिंदू युवा वाहिनी का आरोप है कि ये जबरन धर्म परिवर्तन का मामला है, जिसके तार कश्मीर से जुड़े हो सकते हैं.

हालांकि, पुलिस ने आरोपी लड़कों और लड़की को अपनी हिरासत में ले लिया है. पंजाब पुलिस को सूचित कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement