Advertisement

फूलन देवी की पुण्यतिथि पर सियासत, पुलिस ने प्रतिमा की जब्त, VIP प्रमुख सहनी को रोका गया

पूर्व सांसद फूलन देवी की पुण्यतिथि पर रविवार को यूपी में जमकर सियासत हुई. बांदा में फूलन देवी की प्रतिमा लगाने की तैयारी थी, लेकिन पुलिस ने पहले ही उसे जब्त कर लिया और वीआईपी के जिला अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, बिहार सरकार में मंत्री और वीआईपी प्रमुख को एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया.

बांदा में लगने वाली प्रतिम को पुलिस ने जब्त कर लिया. बांदा में लगने वाली प्रतिम को पुलिस ने जब्त कर लिया.
aajtak.in
  • भदोही/बांदा,
  • 26 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST
  • बांदा में लगनी थी फूलन देवी की प्रतिमा
  • लगने से पहले ही पुलिस ने की जब्त
  • मुकेश सहनी को एयरपोर्ट पर रोका गया

उत्तर प्रदेश पूर्व सांसद फूलन देवी (Phoolan Devi) की पुण्यतिथि पर रविवार को जमकर सियासत हुई. बिहार की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने इस दिन यूपी में जगह-जगह कार्यक्रम करने की योजना बनाई थी. कई जगहों पर उनकी प्रतिमा (Statue) लगाने की तैयारी थी, लेकिन पुलिस ने माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए प्रतिमा को जब्त कर लिया. 

जानकारी के मुताबिक, रविवार को यूपी के भदोही जिले के अलमीहरा गांव में भी फूलन देवी की प्रतिमा लगाई जानी थी. इसका अनावरण करने के लिए बिहार में भाजपा सरकार की सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और नीतीश सरकार में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) आने वाले थे. लेकिन पुलिस ने प्रतिमा को पहले ही जब्त कर लिया और सहनी को वाराणसी एयरपोर्ट से ही बिहार भेज दिया गया.

Advertisement

इसी तरह बांदा में भी फूलन देवी की एक प्रतिमा लगाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते ही पुलिस ने प्रतिमा को जब्त कर लिया. इस प्रतिमा को चिल्ला कस्बे में यमुना किनारे एक पार्क में स्थापित करने की योजना थी. लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने वहां पहुंचकर प्रतिमा को जब्त कर लिया. इसके अलावा VIP के जिला अध्यक्ष मुकेश निषाद को गिरफ्तार कर लिया.

2001 में हुई थी फूलन देवी की हत्या

फूलन देवी को बैंडिट क्वीन के नाम से भी जान जाता था. वो यूपी के मिर्जापुर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सांसद थीं. 25 जुलाई 2001 को दिल्ली में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी. 

(इनपुटः सिद्धार्थ गुप्ता)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement