Advertisement

बांदाः 50 से ज्यादा सवारियों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी, लोग बोले- नशे में था ड्राइवर

यूपी के बांदा में 50 से अधिक सवारियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया. सवारियों का आरोप है कि चालक नशे में बस चला रहा था.

सवारियों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी. सवारियों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 29 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में शनिवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई. हादसे के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.

हादसा अतर्रा थाना क्षेत्र के ओरन रोड पर हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में करीब 50 से ज्यादा सवारियां बैठी थीं. ये बस अतर्रा से ओरन जा रही थी. सवारियों का कहना है कि ड्राइवर ने बस चलाने से पहले जमकर शराब पी थी.

Advertisement

सवारियों ने चालक को शराब पीने से रोका भी था, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद रास्ते में बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवारियां घायल हो गईं. वहीं, पुलिस का कहना है कि करीब 12 लोगों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

एएसपी बोले- हादसे में 13 लोग हुए हैं घायल

इस घटना के बारे में ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि शाम के समय बस अतर्रा से ओरन जा रही थी, उसी दौरान असंतुलित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक की हालत गंभीर है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement