Advertisement

यूपी के बाराबंकी में जहरीली शराब से 12 की मौत, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जहरीली शराब ने अपना कहर बरपा दिया है. बाराबंकी में रामनगर के रानीगंज में ज़हरीली शराब पीने से अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये आंकड़ा बढ़ सकता है.

योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के आदेश योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के आदेश
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 28 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जहरीली शराब ने अपना कहर बरपा दिया है. बाराबंकी में रामनगर के रानीगंज में ज़हरीली शराब पीने से अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि, यह आकंड़ा बढ़ने की आशंका है.

योगी सरकार ने इस मामले में एक्शन लेते हुए डीईओ बाराबंकी शिव नारायण दूबे, आबकारी निरीक्षक रामतीरथ मौर्य, 3 हेड कांस्टेबल और सर्कल के 5 कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. वहीं शराब के ठेका का मालिक आरोपी सुनील जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसी का शराब का ठेका था.

Advertisement

बता दें कि प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना वयक्त की और कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. सीएम योगी ने डीएम और एसपी को तुरंत मौके पर पहुंचने और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के आदेश दिए. इसके अलावा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश देते हुए योगी ने प्रिंसिपल सेक्रटरी एक्साइज को भी तुरंत जांच के आदेश दिए.

इस घटना में जिन लोगों की मौत हुई है वो सभी पुरुष हैं. पुलिस के मुताबिक, परिवार का कहना है कि खाना खाने के बाद सभी ने शराब पी थी. हालांकि, खाने में जहर होने के शक के मद्देनजर भी पुलिस जांच कर रही है. लेकिन मौत उन्हीं लोगों की हुई है, जिन्होंने शराब पी थी. मृतकों में से एक की बॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए लाई गई है. मौत की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी कि मामला जहरीली शराब का है या खाने में जहर होने की वजह से मौत हुई है.

Advertisement

बता दें कि कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से भारी संख्या में मौत हुई थी. सहारनपुर, रुड़की और कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से 98 लोगों की मौत हो गई थी. सहारनपुर के 64, रुड़की में 26 और कुशीनगर में 8 लोगों की मौत हुई थी. तब इस मामले में प्रशासन की लापरवाही के लिए सरकार ने नागल थाना प्रभारी सहित दस पुलिसकर्मा और आबकारी विभाग के तीन इंस्पेक्टर व दो कांस्टेबर को सस्पेंड कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement