
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. मां अपने बच्चे की खुशी और सलामती के लिए दुनिया का हर गम उठाने को तैयार रहती है, लेकिन बरेली में एक मां इतनी मजबूर थी, उसे अपना बच्चा बेचना पड़ा.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये घटना बरेली के मीरगंज इलाके की है. जहां एक महिला के पास पति के इलाज के लिए पैसे नहीं थे. परिवार की माली हालत इतनी खराब थी कि महिला ने अपने 15 दिन के बच्चे को बेचने का फैसला किया और 45 हजार में अपने कलेजे के टुकड़े का सौदा कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला का पति मजदूरी करता था. काम के दौरान वो एक हादसे का शिकार हो गया और रीढ़ की हड्डी टूट गई. बताया जा रहा है कि स्थानीय डॉक्टरों ने उसे दिल्ली या लखनऊ जाकर इलाज कराने का मशविरा दिया. लेकिन महिला के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो अपने पति का इलाज करा सके.
बताया जा रहा है कि महिला ने गांव में लोगों से मदद की गुहार की लेकिन किसी ने उसका सहयोग नहीं किया. इसके बाद महिला ने 15 दिन के बेटे को बेच दिया. महिला के पहले से दो बेटे हैं.