Advertisement

UP: 'लाश से अंगूठा लगवाया', फूफा की नहीं थी संतान-संपत्ति को लेकर मच गया घमासान

परसरामपुर थाने के सलेमपुर पांडेय गांव की रहने वाली पूजा पांडेय ने पड़ोसी पर अपने फूफा के लाश पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. पूजा का कहना है कि दबंग फूफा का अंतिम संस्कार और क्रिया कर्म नहीं करने दे रहे हैं.

परसरामपुर थाने का मामला परसरामपुर थाने का मामला
aajtak.in
  • बस्ती,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST
  • शव पर कब्जा जमाने का आरोप
  • एसपी ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक शख्स की लाश को जबरन कब्जे में लेने का मामला सामने आया है. परसरामपुर थाने के सलेमपुर पांडेय गांव की रहने वाली पूजा पांडेय ने पड़ोसी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मेरे फूफा की लाश पर कब्जा कर लिया है. पूजा का कहना है कि ये दबंग पड़ोसी उन्हें फूफा का अंतिम संस्कार और क्रिया कर्म भी नहीं करने दे रहे हैं.

Advertisement

पूजा पांडेय ने आरोप लगाया है कि मेरे फूफा राजमणि पांडेय के मरने के बाद दबंगों ने उनकी लाश पर कब्जा कर लिया है और मुझे मारपीट कर मेरे परिवार को घर से निकाल दिया है. पूजा का ये भी आरोप है कि फूफा की लाश से फर्जी स्टंप पेपर पर अंगूठे का निशान लगवा लिया गया और मुझे उनका अंतिम संस्कार नहीं करने दिया जा रहा है.

संपत्ति का है मामला

पूजा पांडेय ने बताया कि मेरा परिवार फूफा के घर रह रहा था. मेरे फूफा के पास कोई संतान नहीं है. फूफा ने अपनी सारी संपत्ति मेरे पिता के नाम वसीयत व रजिस्ट्री कर दी थी और मैं फूफा की देखभाल कर रही थी. पूजा ने बताया कि मेरे फूफा की तीन दिन पहले तबियत बिगड़ी और मौत हो गई.

पूजा पांडेय की माने तो जब लाश को वह घर लेकर आई तब उनके पट्टीदारों ने लाश और घर पर कब्जा कर लिया, उन्हें अंतिम संस्कार नहीं करने दिया, मुझे और मेरे परिवार को मारपीट कर घर से निकाल दिया. घटना की सूचना 112 पर देने के बाद पुलिस आई और दबंग पर कार्यवाही करने के बजाय मुझे ही घर जाने के लिए कह दिया.

Advertisement

इस मामले में एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि परसरामपुर की रहने वाली पूजा हमारे सामने प्रस्तुत आई थी, जिसने अपने परिवार और आस पास के लोगों के सम्बंध में सूचना दी है जिसकी जांच मैने एसएचओ परसरामपुर को दे दी है, जांच के बाद जैसे आवश्यकता होगी वैसी कार्रवाई की जाएगी.

(रिपोर्ट- मजहर आजाद)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement