Advertisement

भदोही: बीजेपी से नाराज विधायक दीनानाथ भास्कर, राजनीति से ले सकते हैं संन्यास!

विधायक दीनानाथ भास्कर जिले की राजनीति और पार्टी के अंदर चल रही सियासत को लेकर सोशल मीडिया पर बेबाकी से राय रखते हैं. बीते जिला पंचायत चुनाव में भी उन्होंने पार्टी के अंदर चल रही सियायसत पर कई टिप्पणियां की थीं.

भारतीय जनता पार्टी के विधायक दीनानाथ भास्कर. भारतीय जनता पार्टी के विधायक दीनानाथ भास्कर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST
  • राजनीति से संन्यास ले सकते हैं दीनानाथ भास्कर
  • सोशल मीडिया पर साझा किया है दर्द
  • सुनने को नहीं तैयार है पार्टी नेतृत्व

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही (Bhadohi) जिले के औराई विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दीनानाथ भास्कर ने राजनीति से सन्यास लेने की संभावना जताते हुए सोशल मीडिया पर अपना दर्द साझा किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें कुछ लोग अपमानित कर रहे हैं. विधायक का पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही भदोही जिले की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है.

Advertisement

तमाम लोग कमेंट कर विधायक का हौसला बढ़ाने में भी जुटे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे दीनानाथ भास्कर का राजनीतिक स्टंट बता रहे हैं. हालांकि दर्द साझा करने के बाद से ही विधायक ने अपने सभी मोबाइल फोन बंद कर दिए हैं.

बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री दीनानाथ भास्कर ने फेसबुक पर अपना दर्द साझा करते हुए लिखा कि 'काम करने के बावजूद मुझे कुछ लोग जलील कर रहे हैं. कोई जिम्मेदार व्यक्ति सुनने के लिए नहीं तैयार है. आने वाले दिनों में मैं राजनीति से बाहर हो सकता हूं. बाहर से पार्टी की सेवा करता रहूंगा.'

तहसील में बिना रिश्वत नहीं हो रहा काम, समर्थकों संग धरने पर बैठे योगी के विधायक

विधायक ने स्विच ऑफ किया मोबाइल-फोन

विधायक के पोस्ट के सामने आते ही जिले में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो विधायक को लेकर जिले में पार्टी के अंदर कई गुट बंटे हुए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ नए चेहरों को स्थापित करने में भी पार्टी के कुछ लोग जुटे हुए हैं. विधायक दीनानाथ भी अपनी चुनावी तैयारियों को धार देने में पूरी तरह जुटे हुए हैं. चुनाव से पहले इस तरह की राजनीतिक पोस्ट करने का कारण क्या हो सकता है, उसे विधायक ही स्पष्ट कर पाएंगे. जब आजतक ने उनसे पोस्ट पर जानकारी लेनी चाही तो सभी सभी मोबाइल नंबर ब्लॉक मिले.
 

Advertisement
बीजेपी विधायक का फेसबुक पोस्ट.

सोशल मीडिया पर बेबाक राय रखने के लिए हैं मशहूर

विधायक दीनानाथ भास्कर जिले की राजनीति और पार्टी के अंदर चल रही सियायत को लेकर सोशल मीडिया पर बेबाकी से राय रखते हैं. बीते जिला पंचायत चुनाव में भी उन्होंने पार्टी के अंदर चल रही सियासत पर कई टिप्पणियां की थीं. जब बीजेपी विधायक रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी के भाई के खिलाफ बीजेपी ने प्रत्याशी खड़ा कर दिया था तो उस वक्त भी विधायक ने फेसबुक पर कई टिप्पणियां की थीं. 

बीजेपी सरकार में अधिकारियों के खिलाफ कर चुके हैं धरना प्रदर्शन

बीजेपी विधायक दीनानाथ भास्कर अपनी ही सरकार में अधिकारियों कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने तीन साल पहले औराई तहसील में धरना दिया था, जिसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक उन्हें मनाने आए थे. 

बसपा-सपा से रह है पुराना नाता

दीनानाथ भास्कर का बसपा और सपा से पुराना नाता रहा है. भास्कर, बसपा के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. वे बसपा के जिलाध्यक्ष से लेकर सरकार में मंत्री तक रहे. सपा सरकार में भी वे मंत्री रहे. 2017 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया और औराई विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए.

(भदोही से महेश जायसवाल की रिपोर्ट)
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement