
लगातार जीत की तरफ बढ़ रही भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी के तहत बीजेपी यूपी की सभी सीटों के साथ-साथ रामपुर विधानसभा सीट पर जोर लगा रही है. समाजवादी पार्टी के चर्चित नेता आजम खान के गढ़ कहे जाने वाले इस क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को रामपुर विधानसभा सीट का प्रभारी बनाया गया है.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हासिल की बड़ी सफलता
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में एसपी, बीएसपी और आरएलडी के गठबंधन की उम्मीद पर पानी फेरकर बड़ी सफलता हासिल की. चुनावों में प्रत्याशी रहे कई बीजेपी विधायक सांसद बने हैं, इनमें गोविंदनगर (कानपुर), टूंडला (फिरोजाबाद), कैंट (लखनऊ), जैदपुर (बाराबंकी), मानिकपुर (चित्रकूट), बलहा (बहराइच), गंगोह (सहारनपुर), इगलास (अलीगढ़), प्रतापगढ़, हमीरपुर से बीजेपी के विधायकों को सांसद चुना गया है.
इसके अलावा रामपुर से एसपी और जलालपुर (अंबेडकरनगर) से बीएसपी के विधायक के सांसद बनने के बाद यह सीट भी खाली हुई है. इसी के साथ मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से बीजेपी के अवतार सिंह भड़ाना का विधायकी छोड़कर कांग्रेस में जाने से खाली हुई है. अब इन सभी सीटों पर उपचुनाव कराए जाने हैं.
13 सीटों पर जीत का लक्ष्य
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी हर हाल में सभी 13 सीटों पर बीजेपी को जिताने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है. इसके लिए उसने हर सीट पर एक मंत्री और संगठन के एक सीनियर पदाधिकारी को प्रभारी बनाया है. लेकिन बीजेपी के लिए रामपुर की सीट नाक का सवाल है. इस सीट से समाजवादी के नेता आजम खान सांसद बने हैं.
रामपुर सीट बनी बड़ी चुनौती
आजम के खिलाफ बीजेपी ने रामपुर से दो बार सांसद रही पूर्व फिल्म अभिनेत्री जयप्रदा को मैदान में उतारा था. तमाम घेराबंदी और मोदी लहर के बाद भी बीजेपी आजम को हरा नहीं सकी. आजम एक लाख से अधिक वोटों से जीते हैं. लिहाजा अब यहां से बीजेपी के लिए विधानसभा की सीट जिताना बड़ी चुनौती है. इसलिए बीजेपी ने अपने कद्दावर और प्रबंधन में माहिर नेता दिनेश शर्मा को इस काम के लिए लगाया है. हालांकि रामपुर सीट हासिल करने में बीजेपी को काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है.
For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!