Advertisement

हरिशंकर तिवारी के बेटों ने ज्वाइन की सपा तो BJP ने दी पार्टी का नाम बदलने की नसीहत, कहा- समाजवादी नहीं माफियावादी

यूपी में पूर्वांचल की सियासत में ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले हरिशंकर तिवारी के बेटे और विधायक विनय शंकर तिवारी, पूर्व सांसद कुशल तिवारी और भांजे गणेश शंकर पांडेय को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए अखिलेश यादव ने कहा, आज बहुत ही प्रतिष्ठित परिवार के लोग सपा में शामिल हो रहे हैं.

हरिशंकर तिवारी के बेटे और भांजे बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. हरिशंकर तिवारी के बेटे और भांजे बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST
  • BJP-SP के बीच चुनावी जंग
  • अखिलेश को बीजेपी ने लिया आड़े हाथों
  • कानून मंत्री बृजेश पाठक के आरोप

पूर्वांचल के बाहुबली माने जाने वाले हरिशंकर तिवारी के बेटे और भांजे रविवार को बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. लखनऊ में इस मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सूबे की योगी आदित्नाथ सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में साढ़े 4 सालों में जाति को देखकर भेदभाव हुआ. आज अंग्रेजों की तरह लोगों को डराकर धमकाकर राज करना चाहती है लेकिन अब जनता समझ गई है. इस पर बीजेपी नेता और राज्य के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी को गुंडे-मवालियों की पार्टी करार दिया और नाम बदलने की सलाह दे डाली.

Advertisement

पूर्वांचल की सियासत में ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले हरिशंकर तिवारी के बेटे और विधायक विनय शंकर तिवारी, पूर्व सांसद कुशल तिवारी और भांजे गणेश शंकर पांडेय को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए अखिलेश यादव ने कहा, आज बहुत ही प्रतिष्ठित परिवार के लोग सपा में शामिल हो रहे हैं. कन्नौज के मेरे पहले चुनाव में कुशल तिवारी और उनके परिवार ने मेरी मदद की थी. अब समाजवादी पार्टी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है. बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर अखिलेश ने निशाना साधा कि वह 4.5 साल से टैबलेट- टैबलेट बोल रहे हैं, लेकिन दे नहीं पाए है. इस बार जनता ने इनको फेल करने का मन बनाया है.  

BJP का तंज

अखिलेश के इस सदस्यता अभियान पर राज्य के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने बड़ा तंज कसा है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि रिकॉग्नाइज्ड क्रिमिनल्स को अपने खेमे में जोड़ने वाली समाजवादी पार्टी को अपना नाम बदलकर 'माफियावादी' पार्टी कर लेना चाहिए. पाठक का आरोप है कि  समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश के हिस्ट्रीशीटरों को अपने दल में जोड़ रही है. सपा जब सत्ता में आती है, तब गुंडे-मवाली थानों में कब्ज़ा करके बैठ जाते हैं. बीजेपी से जो निकाले गए हैं, उनको सपा जोड़ रही है. सपा भले ही सरकार बनाने का सपना देख रही है, लेकिन 2017 और 2019 की तरह यूपी की जनता इनका ये सपना तोड़ देगी.

Advertisement

आतंकवादियों को भी संरक्षण देती है सपा

मंत्री पाठक ने अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोले हुए कहा, जब इनके पिता (मुलायम सिंह यादव) की सरकार थी, तो कई अपराधाी मुख्यमंत्री आवास से पकड़े गए. समाजवादी पार्टी माफियाओं के अलावा आतंकवादियों को भी संरक्षण देती है. अखिलेश ने मुख्यमंत्री बनते ही आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए थे.  सूबे के कानून मंत्री ने कहा कि बीजेपी के राज में माफियाओं और गुंडों पर लगातार बुल्डोजर चलता रहेगा और कोई भी माफिया नहीं बचेगा.  

'श्रेय यादव' बन जाएं अखिलेश यादव

बीजेपी ने समजावादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को खुद का नाम बदलने की सलाह दे डाली. बीजेपी ने तंज कसा कि अखिलेश यादव हर काम का श्रेय लेते हैं, इसलिए उन्हें अपना नाम बदलकर 'श्रेय यादव' रख लेना चाहिए. बता दें कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव इससे पहले भी राज्य के कई विकास कार्यों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर सवाल खड़े कर चुके हैं. सपा नेता का आरोप रहता है कि उनकी शुरू की गई योजनाओं का बीजेपी सरकार उद्घाटन कर रही है.

क्या है मामला

दरअसल, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ का उद्घाटन किया था. इस पर अखिलेश यादव ने हमला बोला और कहा, ''सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने पांच साल लगा दिए. 22 में फिर सपा का नया युग आएगा… विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा!''   

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement