Advertisement

गोरखपुरः BJP विधायक राधा मोहन को कारण बताओ नोटिस, MP रवि किशन ने मांगा इस्तीफा

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि आपके द्वारा सरकार व संगठन की छवि धूमिल करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर की जा रही है और ये अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है.

गोरखपुर के सदर सीट से बीजेपी विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल गोरखपुर के सदर सीट से बीजेपी विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल
कुमार अभिषेक
  • गोरखपुर,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST
  • यूपी कानून व्यवस्था पर विधायक ने उठाए थे सवाल
  • बीजेपी ने अनुशासनहीनता मानते हुए जारी किया नोटिस
  • विधायक को एक सप्ताह के अंदर देना है नोटिस का जवाब

गोरखपुर सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने पिछले दिनों ट्वीट कर योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए खुद के विधायक होने पर शर्म आने की बात कही थी. इसे पार्टी अनुशासनहीनता मानते हुए उनसे एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है.

Advertisement

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा कि आपके द्वारा सरकार व संगठन की छवि धूमिल करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर की जा रही है. ये अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है.

इधर, गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी के नीतियों व सिद्धांतों से आपको इतनी दिक्कत हो रही है तो आप पार्टी से इस्तीफा दे दें. आगे उन्होंने कहा कि विधायक राधा मोहनदास अग्रवाल पार्टी विरोधी बातों को मुद्दा बनाकर जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वह लगातार गोरखपुर में हो रहे विकास कार्यों को बाधा पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. वह अनाप-शनाप बयानों से पार्टी की छवि को धूमिल कर रहे हैं. 

Advertisement

उन्होंने हमला करते हुए आगे कहा कि अभी हाल में ही फेसबुक व ट्विटर पर उन्होंने गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा कि उन्हें अपने विधायक होने पर गुस्सा आता है. वे लगातार पार्टी पदाधिकारियों के खिलाफ, सांसद के खिलाफ झूठे और बेबुनियादी बातो से जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं.

सांसद रवि किशन ने कहा उनका एक ऑडियो बहुत तेजी से देश में वायरल हुआ है, जिसमें वह साफ-साफ उत्तर प्रदेश सरकार पर जातिगत राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक है.

लखीमपुर खीरी रेप पर CM योगी का सख्त निर्देश- NSA के तहत हो FIR

उन्होंने कहा कि इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का मनोबल गिरता है. वह समाज को  उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ भड़काने का व भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. अगर इन्हें पार्टी की नीतियों और कार्यशैली से इतनी ही दिक्कत है तो वे पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दें. 

बता दें कि कुछ रोज पहले लखीमपुर खीरी में हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी को बचाने का मामला चर्चा में आया था. इस घटना पर गोरखपुर के सदर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने ट्वीट कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement