Advertisement

बीजेपी विधायक बोले- सुप्रीम कोर्ट भी हमारा है, बनकर रहेगा राम मंदिर

राम मंदिर केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है, बावजूद इसके बीजेपी नेताओं की तरप से अक्सर मंदिर निर्माण को लेकर अलग-अलग बयान आते रहते हैं. हाल ही में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस मसले पर टिप्पणी की थी. जिसके बाद अब बीजेपी के एक और विधायक ने मंदिर का मुद्दा उछाला है.

बीजेपी विधायक मुकुट बिहारी वर्मा बीजेपी विधायक मुकुट बिहारी वर्मा
जावेद अख़्तर/नीलांशु शुक्ला
  • लखनऊ,
  • 09 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

देश में जैसे-जैसे चुनावी सरगर्मियां तेज हो रही हैं, सियासी बयानबाजी भी उतनी ही धार पकड़ रही है. सुप्रीम कोर्ट में लंबित राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बाद अब उनके एक सहयोगी मंत्री ने अपनी राय रखी है. फर्क बस इतना है कि केशव मौर्य ने मंदिर निर्माण के लिए कानून लाने की बात कही थी, जबकि मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने न्यायपालिका को ही अपना बता दिया है.

Advertisement

बहराइच की कैसरगंज सीट से बीजेपी विधायक मुकुट बिहारी वर्मा से जब राम मंदिर निर्माण पर सवाल किया गया तो वह जवाब देते-देते काफी आगे निकल गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास के मुद्दे पर सत्ता में आई है, लेकिन राम मंदिर बनेगा, क्योंकि यह हमारा कृतसंकल्प है. उन्होंने आगे कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है और सुप्रीम कोर्ट भी हमारा ही है.

इतना ही नहीं उन्होंने आगे ये भी कहा कि न्यायपालिका, प्रशासन, देश और मंदिर हमारा है. हालांकि, जब उनके बयान पर विवाद हुआ तो उन्होंने इस पर सफाई भी दी और कहा कि उनका मतलब इस बात से था कि हम देश के निवासी हैं और हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है. मुकुट बिहारी ने कहा, 'मैंने ऐसा नहीं कहा कि कोर्ट हमारी सरकार की है.'

इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए संसद से कानून लाया जा सकता है.  उन्होंने कहा था कि अगर सुप्रीम कोर्ट या आपसी समझौते से मंदिर निर्माण का रास्ता नहीं निकल पाता है तो फिर संसद के दोनों सदनों में संख्याबल होने की स्थिति में कानून का सहारा लिया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement