Advertisement

कोरोना: लखनऊ के मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद ने क्यों कहा- मजबूर होकर देना पड़ेगा धरना

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के सांसद कौशल किशोर ने कहा है कि जो लोग घर में खुद क्वारनटीन और आइसोलेट हैं, उन लोगों को ऑक्सीजन न मिलना निंदनीय और भयावह है.

बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने दी धरने की चेतावनी बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने दी धरने की चेतावनी
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 24 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • मोहनलालगंज सीट से सांसद हैं कौशल किशोर
  • कहा- होम आइसोलेशन वालों को भी दें ऑक्सीजन

देश में कोरोना रिटर्न्स के बाद ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी ऑक्सीजन की भारी कमी है. प्राण वायु ऑक्सीजन के अभाव में लोगों की जान सांसत में है. कई अस्पतालों में नोटिस चस्पा है कि उनके पास ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है. हालांकि, बोकारो से दो टैंकरों में ऑक्सीजन लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन भी लखनऊ पहुंच चुकी है जिसके बाद हालात में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन इन सबके बीच यूपी की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ही एक सांसद ने धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

Advertisement

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के सांसद कौशल किशोर ने कहा है कि जो लोग घर में खुद क्वारनटीन और आइसोलेट हैं, उन लोगों को ऑक्सीजन न मिलना निंदनीय और भयावह है. सांसद ने ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि फिर से प्रशासन को अवगत कराना चाहता हूं कि लखनऊ में ऑक्सीजन की बड़ी किल्लत है. जो लोग घरों में आइसोलेट और क्वारनटीन हैं, उनको अगर समय से ऑक्सीजन मिल जाएगी तो उनकी जान बच जाएगी. अस्पताल पर भी बोझ कम रहेगा.

बीजेपी सांसद ने कहा है कि ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट पर लोग दिन-रात खड़े रहे, उसके बावजूद ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही और लोगों की जान जा रही है. हम सभी की ये जिम्मेदारी बनती है कि लोगों को ऑक्सीजन मुहैया कराएं. उन्होंने कहा है कि दिन में सैकड़ों बार मेरे पास लोगों के फोन आते हैं जिसमें लोग ऑक्सीजन पाने के लिए गिड़गिड़ाते और हाथ जोड़ते रहते हैं कि किसी तरह हमको ऑक्सीजन दिलवा दीजिए. मजबूर होकर मुझे धरने पर बैठना पड़ेगा जो मैं नहीं चाहता. मेरे धरने पर बैठने से अफरा-तफरी का माहौल बनेगा.

Advertisement

मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद और बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर ने प्रशासन से यह अपील की है कि जो लोग ऑक्सीजन रीफिलिंग कराने के लिए प्लांट के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो रहे हैं. उनके सिलेंडर रीफिल किए जाएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement