Advertisement

यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव: PM के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में BJP ने बजाया जीत का डंका

2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए इन चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी था. विपक्ष भी इन्हें फाइनल से पहले सेमीफाइनल के रूप में देख रहा था. इसी वजह से बीजेपी ब्लॉक चुनाव में मिली जीत को काफी बड़ा मान रही है और सीएय योगी भी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

जीत का जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता जीत का जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 11 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST
  • वाराणसी में बीजेपी का क्लीन स्वीप
  • विपक्ष को झटका, बीजेपी को ऑक्सीजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कुछ दिनों पहले भाजपा (BJP) को मिली जीत के बाद शनिवार को हुए ब्लॉक प्रमुख की आठों सीटों पर भाजपा और उनके समर्थित दो अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. हालांकि 8 ब्लाॅक में से 4 पर पहले ही भाजपा और भाजपा समर्थित अपना दल का कब्जा निर्विरोध हो चुका था. ऐसे में मुकाबला चार सीटों पर बचा था जहां पर फिर बीजेपी ने बाजी मार ली है.

Advertisement

वाराणसी में बीजेपी का क्लीन स्वीप

जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ता जश्न मनाते हुए देखे गए और ढोल नगाड़ों के साथ नाच गाकर अपनी खुशी का इजहार ब्लॉक कार्यालय के बाहर भी करते दिखाई पड़े. इस दौरान जीते हुए उम्मीदवारों को बधाई देने के साथ ही जगह जगह पुष्प और माला देकर स्वागत करने का भी दौर चलता रहा. वाराणसी के 8 ब्लॉक सीटों पर पहले ही चार सीटों पर भाजपा का निर्विरोध कब्जा हो चुका था. जिसमें तीन सीट पर भाजपा उम्मीदवार और एक पर अपना दल जो भाजपा समर्थित उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध जीत चुके थे.

जिनमें से सेवापुरी ब्लॉक से भाजपा की रीना कुमारी, पिंडरा से भाजपा के धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा, हरहुआ से भाजपा के विनोद कुमार उपाध्याय और बड़ागांव से भाजपा समर्थित अपना दल से नूतन पहले ही जीत लिए थे. तो वहीं  4 अन्य ब्लॉक पर 9 उम्मीदवारों के बीच हुए चुनाव में चोलापुर से भाजपा की लक्ष्मीना देवी, चिरईगांव से भाजपा के अभिषेक कुमार, काशी विद्यापीठ ब्लॉक से भाजपा की रेनू पटेल तो वही आराजीलाइन से भाजपा समर्थित अपना दल से नगीना चुनाव जीत गए.

Advertisement

विपक्ष को झटका, बीजेपी को ऑक्सीजन

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बड़ी चुनौती से पार पा लिया. 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए इन चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी था. विपक्ष भी इन्हें फाइनल से पहले सेमीफाइनल के रूप में देख रहा था. इसी वजह से बीजेपी ब्लॉक चुनाव में मिली जीत को काफी बड़ा मान रही है और सीएय योगी भी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement