Advertisement

UP: चुनावी हिंसा पर मायावती ने BJP के साथ सपा को भी घेरा, कहा- याद आया...

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव (UP Block Pramukh election) के दौरान हुई हिंसा (Violence) पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) चीफ मायावती (Mayawati) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ ही समाजवादी पार्टी (SP) पर निशाना साधा.

बहुजन समाज पार्टी (BSP) चीफ मायावती बहुजन समाज पार्टी (BSP) चीफ मायावती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • BJP से ज्यादा सपा पर भड़कीं मायावती
  • मायावती ने सपा शासनकाल की दिलाई याद

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव (UP Block Pramukh election) के दौरान हुई हिंसा (Violence) पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) चीफ मायावती (Mayawati) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ ही समाजवादी पार्टी (SP) पर निशाना साधा और बताया कि क्यों उनकी पार्टी पंचायत चुनाव नहीं लड़ती है.

मायावती ने ट्वीट करके कहा, 'यूपी पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा पहले जिला पंचायत अध्यक्ष व अब ब्लाक प्रमुख के चुनाव के दौरान भी सत्ता व धनबल का घोर दुरुपयोग व हिंसा आदि जो हो रही है वह सपा शासन की ऐसी अनेकों यादें ताजा कराता है, इसीलिए बीएसपी ने इन दोनों अप्रत्यक्ष चुनावों को नहीं लड़ने का फैसला लिया.

Advertisement

आगे मायावती ने कहा, 'अब यूपी विधानसभा का चुनाव निकट है तब भाजपा सरकार के विरूद्ध सपा जो जुबानी विरोध व आक्रामकता दिखा रही है वह घोर छलावा व अविश्वसनीय, क्योंकि इन्हीं सब सत्ता के दुरुपयोग व हर कीमत पर चुनाव जीतने आदि के लिए सपा का पूरा शासनकाल काफी चर्चाओं में रहा. जनता कुछ भी नहीं भूली.'

सपा पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा, 'बात-बात पर ’हल्लाबोल’ के तेवर वाली सपा यहां के गरीबों, किसानों व बेरोजगारों आदि के अधिकारों तथा दलितों, पिछड़ों व मुस्लिम समाज के ऊपर यहां लगातार हो रहे अन्याय-अत्याचार व हिंसा आदि पर अभी तक निष्क्रिय क्यों  रही है? यह भी सोचने की बात है.'

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई कई जिलों में हिंसा 

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान कल कई जिलों में हिंसा हुई. इस दौरान कई जगह पथराव किया गया. गोलीबारी और बमबाजी की खबरें भी आईं. पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ. ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान लखीमपुर खीरी जिले में महिला प्रस्तावक के कपड़े फाड़े गए. पसगवां ब्लॉक की सपा प्रत्याशी रितु सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement