Advertisement

यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनावः आजमगढ़ में भी झड़प, विधायक ने सपा कार्यकर्ताओं को दौड़ाया, लाठीचार्ज

पवई ब्लॉक पर घटी घटना में साफतौर पर वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से वर्तमान विधायक कार्यकर्ताओं को दौड़ा रहे हैं और पुलिस जुटी हुई भीड़ पर लाठीचार्ज कर रही है. इन सारे मामलों पर अभी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस ने बयान नहीं दिया है.

पवई ब्लॉक में नामांकन के दौरान पुलिस को करनी पड़ी लाठीचार्ज पवई ब्लॉक में नामांकन के दौरान पुलिस को करनी पड़ी लाठीचार्ज
राजीव कुमार
  • आजमगढ़,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST
  • 'भाजपा विधायक ने हमारे कार्यकर्ता को दौड़ाया, जिसमें कई घायल हो गए'
  • विधायक ने प्रत्याशी को पर्चा दाखिल करने में अड़चनें भी पहुंचाईः श्याम
  • वायरल वीडियो में पवई ब्लॉक में भीड़ पर लाठीचार्ज करती दिखी पुलिस

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख (UP Block Pramukh Elections) के चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिला के दौरान कई जिलों में हिंसक झड़प और हंगामे की घटनाएं हुईं. आजमगढ़ में ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन दौरान बवाल हो गया और भाजपा के स्थानीय विधायक अरुण कांत भी सपा कार्यकर्ताओं को दौड़ाते दिखे. 

आजमगढ़ में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में गुरुवार को होने वाले नामांकन को लेकर पवई ब्लॉक पर दो पार्टी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वर्तमान विधायक अरुण कांत यादव अपने भाई वरुण कांत यादव का नामांकन पत्र दाखिल करवाने पहुंचे थे, जहां समाजवादी पार्टी (सपा) के भी कार्यकर्ता पहुंचे. मारपीट का वीडियो भी वायरल हो गया है.

Advertisement

फूलपुर से पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी के श्याम बहादुर का कहना है कि जैसे ही हमारे प्रत्याशी राजनाथ यादव नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे. पुलिस ने सारे कार्यकर्ताओं को रोक दिया. सिर्फ 5 लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई और जैसे ही 5 लोग अंदर गए. भाजपा के विधायक और उनके कार्यकर्ताओं ने उन्हें दौड़ा लिया जिससे हमारे कार्यकर्ता घायल हो गए.

उनका कहना है कि इस तरह की गतिविधि लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. हमारे कार्यकर्ता और हमारी जीत सुनिश्चित देखते हुए इस तरह से जानबूझकर बवाल किया गया है.

श्याम बहादुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान विधायक अरुण कांत यादव जो भारतीय जनता पार्टी से विधायक हैं. उनके पिता तीन बार से सांसद और चार बार से विधायक रहे रमाकांत यादव समाजवादी पार्टी के नेता हैं और जब उनके बेटे को समाजवादी पार्टी से टिकट नहीं मिला तो वह भाजपा से टिकट लेकर मैदान में उतर गए.

Advertisement

अरुण कांत यादव जो विधायक के पद पर मौजूद हैं, वह खुद हमलावर होकर हमारे कार्यकर्ताओं पर टूट पड़े और हमारे प्रत्याशी को पर्चा दाखिल करने में अड़चनें भी पहुंचाई. किसी तरह से हमारे प्रत्याशी का पर्चा दाखिल हो सका. 

इसे भी क्लिक करें --- यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनावः लखीमपुर खीरी में हंगामा, महिला प्रस्तावक के कपड़े फाड़े

पवई ब्लॉक पर घटी घटना में साफतौर पर वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से वर्तमान विधायक कार्यकर्ताओं को दौड़ा रहे हैं और पुलिस जुटी हुई भीड़ पर लाठीचार्ज कर रही है. इन सारे मामलों पर अभी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस ने बयान नहीं दिया है लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि बवाल नामांकन को लेकर हुआ है.

देवरियाः सपा की महिला प्रत्याशी का फाड़ा नामांकन पत्र

देवरिया में नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) की महिला प्रत्याशी का भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने नामांकन पत्र फाड़ दिया. इसके बाद वहां पर हंगामा शुरू हो गया. जिले के भागलपुर ब्लॉक पर नामांकन करने जा रहे सपा महिला प्रत्याशी रीमा देवी और उनके समर्थकों से भाजपा प्रत्याशी के समर्थक भिड़ गए.

सपा प्रत्याशी रीमा देवी और उनके पति का आरोप है कि भाजपा समर्थकों ने नामांकन पत्र फाड़ दिया. नामांकन पत्र फाड़ने की कोशिश को लेकर जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग से किया जिससे मामला शांत हुआ. 

Advertisement

घटना पर एसडीएम बरहज संजीव कुमार यादव ने फोन पर बताया कि कुछ कागज फट गया था हल्का विवाद हुआ था. फिलहाल नामांकन पत्र दाखिल हो गया है.

अयोध्याः मया ब्लॉक पर नामांकन के दौरान हंगामा

अयोध्या में 11 में से 4 ब्लॉक के अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाएंगे. गहमागहमी के बीच मया ब्लॉक सीट पर नामांकन के दौरान मारपीट की घटना हुई है. लोगों को शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

अयोध्या के 11 ब्लॉकों के प्रमुखों का चुनाव करने के लिए नामांकन प्रक्रिया आज 11 बजे शुरू हुई और 3 बजे खत्म हो गई. 10 जुलाई को जिन स्थानों पर केवल एक प्रत्याशी का ही नामांकन हुआ है और उसके विरोध में कोई प्रत्याशी नहीं है तो उसे निर्विरोध तौर पर विजयी घोषित कर दिया जाएगा.

जिले के 4 ब्लॉक प्रमुखों के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है. इसमें 3 भाजपा के हैं तो 1 निर्विरोध भी हैं. हालांकि जिले की मया ब्लॉक सीट के नामांकन स्थल पर भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना सामने आई है.

कानपुरः बिल्हौर में भी जमकर हुई मारपीट

कानपुर के बिल्हौर में भी ब्लॉक चुनाव के नामांकन के दौरान जमकर मारपीट हो गई. बीजेपी और सपा के कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में काफी संख्या में एकत्र थे. उसी दौरान आपस में मारपीट शुरू को गई. चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस इस दौरान आराम से खड़ी रही और जब बवाल ज्यादा बढ़ा तब जाकर नींद टूटी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement