Advertisement

UP Board Paper Leak: यूपी पेपर लीक में बड़ा खुलासा, पकड़ा गया मास्टरमाइंड, ऐसे आउट हुआ था पर्चा

UP Board Paper Leak: यूपी पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. रविवार को इंग्लिश पेपर लीक का मास्टरमाइंड पकड़ा गया है. उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 30 मार्च को दूसरी पाली में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी विषय का पेपर था. दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि पेपर लीक हो गया है. बाद में परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.

पेपर लीक मामले से जुड़े आरोपी. पेपर लीक मामले से जुड़े आरोपी.
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 03 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST
  • एक दिन पहले ही मास्टरमाइंड की हुई थी पहचान
  • 30 मार्च 2022 को लीक हुआ था अंग्रेजी का पेपर

UP Board Paper Leak: यूपी पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मामले में फरार चल रहे मास्टरमाइंड को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. मास्टरमाइंड की पहचान महाराजी देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह के रूप में हुई है. इस मामले में निर्भय नारायण समेत अब तक कुल 46 लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक, कंप्यूटर ऑपरेटर राजीव प्रजापति की मदद से मास्टरमाइंड निर्भय नारायण सिंह ने पैकेट से अंग्रेजी का प्रश्न पत्र निकाला था. वहीं, कम्प्यूटर ऑपरेटर राजीव प्रजापति ने सुभाष चंद्र इंटर कॉलेज के टीचर अविनाश गौतम से पेपर सॉल्व करवाया था. इसके बाद मास्टरमाइंड निर्भय ने सॉल्व कॉपी 25 से लेकर 30 हजार रुपए में बेचा था. ये भी जानकारी निकलकर सामने आई है कि सॉल्व पेपर पीडीएफ स्कैनर के जरिए भेजा गया था.  

Advertisement

बोर्ड पेपर लीक मामले में अब तक 4 स्कूल मैनेजर, 3 प्रिंसिपल, 10 टीचर, 5 कोचिंग संचालक, 3 स्कूल के क्लर्क को गिरफ्तार किया जा चुका है. शुरुआती जांच में पता चला कि पेपर की सीरीज 316 ED और 316 EI का पेपर बलिया से लीक हुआ और इस सीरीज के पेपर उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में भेजे गए थे. विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने इन 24 जिलों में परीक्षा को रद्द कर जांच के आदेश दिए. आराधना शुक्ला से जब सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि पेपर मजबूती से सीलबंद लिफाफे में था कोई जानकार ही इसको लीक कर सकता है.

ऐसे हुआ था मामले का खुलासा

पुलिस के मुताबिक, टैंपर प्रूफ पैकेट पर लगी  स्कूल और विषय के नाम की पर्ची को बेहद शातिर ढंग से हटाया गया था. जिसके बाद इंग्लिश का पेपर निकाला गया और फोटो खींचकर वापस पैकेट में वही पेपर डाल दिया गया था. साथ ही दोबारा से स्कूल के नाम और विषय की पर्ची चिपका दी गई. 

Advertisement

शुरुआती जांच में डीएम और एसपी को सारे पैकेट चिपके हुए मिले थे. यूपी एसटीएफ की टीम ने दोबारा जांच की तो परीक्षा केंद्रों पर गया इंग्लिश के पेपर का एक पैकेट खुला मिला, तब  इस पेपर लीक कांड का खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement