Advertisement

UP बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 24 अप्रैल से हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा होगी शुरू

UP Board Exam 2021 Date Sheet: उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए तारीख का ऐलान करते हुए बताया कि 24 अप्रैल से हाई स्कूल और इंटर की परिक्षाएं होंगी. हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई और इंटर की परीक्षा 12 मई को समाप्त होंगी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 10 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST
  • परीक्षाएं एक साथ 24 अप्रैल को शुरू होंगी
  • एग्‍जाम की पूरी डेटशीट भी जारी कर दी गई है

UP Board Exam 2021 Date Sheet: उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए तारीख का ऐलान करते हुए बताया कि 24 अप्रैल से हाई स्कूल और इंटर की परिक्षाएं होंगी. हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई और इंटर की परीक्षा 12 मई को समाप्त होंगी. 

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 24 अप्रैल को शुरू होंगी. हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 10 मई को खत्म हो जाएगी और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 12 मई को समाप्त होंगी. हालांकि, अभी साफ नहीं है कि रिजल्ट कब आएंगे.

Advertisement

परीक्षाएं इस वर्ष 24 अप्रैल से शुरू होंगी. परीक्षा में कोरोना संक्रमण संबंधी दिशानिर्देश लागू रहेंगे. छात्रों को एग्‍जाम सेंटर में सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना होगा तथा मास्‍क, सेनिटाइज़र एग्‍जाम के दौरान अनिवार्य होंगे. एग्‍जाम की पूरी डेटशीट भी जारी कर दी गई है.

 

इससे पहले CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की डेट्स भी जारी हो चुकी हैं. बोर्ड परीक्षा 4 मई 2021 से शुरू होकर 10 जून 2021 तक आयोजित की जाएगी. सभी स्‍टेट बोर्ड इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण हुई ऑफलाइन क्‍लासेज़ के नुकसान के चलते परीक्षाएं देरी से शुरू कर रहे हैं. हालांकि, बिहार बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 01 फरवरी से जारी हैं.

उत्तर प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक के स्‍कूल भी आज 10 फरवरी से खुल गए हैं. 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्‍कूल पहले ही खोले जा चुके हैं और कक्षा 1 से 5 तक के बच्‍चों के स्‍कूल 01 मार्च से शुरू होने हैं. स्‍कूलों में रोटेशनल अटेंडेंस लागू रहेगी और एक कक्षा के छात्रों को सप्‍ताह में केवल 2 ही दिन स्‍कूल आना होगा. छात्र अभिभावकों के सहमति पत्र के साथ ही स्‍कूल जाकर क्‍लास अटेंड कर सकेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement